चोरी के गहनों सहित एक गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। पुलिस ने चोरी की ज्वैलरी के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसकोन्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचन थापा पत्नी वरदान थापा निवासी बेल रोड, सोसाइटी एरिया नजदीक तुलसी विहार भारूवाला ग्रांट ने थाना क्लेमनटाउन पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि वह 7 मार्च 25 को अपने परिजनों के साथ वृन्दावन दर्शन के लिये गयी थीं। जब वापस लौटी तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखी गयी नगदी तथा ज्वैलरी को चोरी कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चौक करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये लोगों की अध्यतन स्थिति का सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनके कब्जे से पुलिस टीम को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व नगदी बरामद हुई थी। उनसे पूछताछ में घटना में शामिल 2 अन्य आरोेपी अकरम तथा मुन्तजिर का नाम प्रकाश में आया था, जो घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी तथा घटना में शामिल अकरम अली पुत्र मौसम अली को गत दिवस छुटमलपुर बाईपास पर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई। पूछताछ में अकरम अली ने बताया की वह वर्तमान में होटल ढाबों में खाना बनाने का काम करता है तथा अपने साथी शाकिब व मुंन्तजिर के साथ मिलकर देहरादून की आवासीय कॉलोनियों में बन्द घरों की रेकी कर मौका देखकर चोरी की घटनाओं को अजांम देते हैैं। उसने पूर्व में भी सहारनपुर तथा देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिनमें वह व उसके साथी सहारनपुर तथा देहरादून से जेल जा चुके हैं। आरोपी अकरम पूर्व में थाना रायपुर से हत्या के मुकदमें में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *