सैनी ने भारत का पहला स्वदेशी हाइब्रिड पावर 100टी माइनिंग डम्प ट्रक पेश किया

Spread the love

देहरादून। निर्माण, खनन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा उपकरणों की अग्रणी निर्माता सैनी ने पुणे स्थित अपने संयंत्र में भारत का पहला हाइब्रिड ऑफ-हाइवे 100 टन माइनिंग डम्प ट्रक लॉन्च किया। यह दमदार मशीन देश में खनन क्षेत्र में तकनीकी आत्मनिर्भरता को नया आयाम देती है और अगली पीढ़ी की माइनिंग मशीनरी के निर्माण में भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करती है। बेजोड़ पावर, कार्यक्षमता और चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसमें 925 ॉ का हाई-परफॉर्मेंस इंजन है। लॉन्च के मौके पर सैनी इंडिया और साउथ एशिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दीपक गर्ग ने कहा, “ैज्ञज्130ै की पेशकश भारत के माइनिंग सेक्टर में नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत का पहला 100 टन डीजल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड माइनिंग ट्रक है, जो यह दिखाता है कि सैनी भारत की विकसित होती औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उच्च-प्रदर्शन और सुरक्षित समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा फोकस लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर है, जिससे न केवल मेक इन इंडिया को बल मिलता है, बल्कि हम खनन कार्यों की उत्पादकता को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *