अच्छी खबर,कुमाऊं कमिश्नर ने पकड़ा मिलावटी मावा

Spread the love

 लोकतंत्र में चौथा स्तंभ का चेहरा मिडिया को संवैधानिक अधिकार दिया जाए  जीतमणि पैन्यूली 


हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मिलावटखोरी पर बड़ी कार्रवाई की हैं। कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल होते हुए डीके पार्क का निरीक्षण करते हुए रामलीला मोहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने मावे के आढ़ती के यहां छापेमारी की. उन्होंने देखा कि दुकान में भारी मात्रा में मावा रखा हुआ है, जो काफी दिन पुराना है। जिसके बाद उन्होंने मावा आढ़ती से पूछताछ की।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जहां पर पाया गया कि खोया (मावा) में मिलावट है जो रामनगर के ढैला और टांडा के खत्ते से आता है। जिसके लेनदेन का भी हिसाब काफी गड़बड़ मिला। मावे का सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिया गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मावे के सैंपल लिए गए हैं, जिनको टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि मावे की जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समय-समय पर छापेमारी कर निरीक्षण करते रहते हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई करते दिखाई देते हैं। आज भी हल्द्वानी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वहीं कुमाऊं कमिश्नर की छापेमारी से मावा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

आगे पढ़े 
सड़क हादसे में युवक की मौत
रूड़की। ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
लक्सर निवासी लालू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मनोज यादव बाइक से लक्सर रेलवे ओवर ब्रिज से होकर जा रहा था, इसी बीच अनियंत्रित गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर जहां बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर पर ट्रैक्टर चालक ओम सिंह निवासी ढाड़ेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घर में घुसकर हमला दो को किया घायल
रूड़की। लक्सर में रंजिश के चलते हमलावरों ने घर में घुसकर दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जहीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के मजाहिर आदि उनसे रंजिश रखते हैं। उसके बेटे फुरकान व रिजवान बीते दिन अपनी दुकान के पीछे बने कमरे में बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के मजहिर, जाहिद, सलमान, छोटू, सैब, मोनीष आदि लाठी डंडे व लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आए। साथ ही गाली गलौज करते हुए उसके बेटों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिन्होंने उन्हें हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आगे पढ़े 
 गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत
देहरादून। विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बीते देर रात एक अल्टो जड़वाला छानी के पास गहरी खाई मे जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को राजस्व पुलिस को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बीते देर रात चंदऊ गांव से वापसी अपने घर डूमेट विकासनगर लौट रहा था, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हदसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चैकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट, थाना विकासनगर के रूप मे हुई है। क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है। क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है,  शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए विकासनगर भेज दिया गया है।

आगे पढ़ें 

वर्षा-बर्फबारी के बन रहे हैं आसार
देहरादून।  ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। जिससे वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगले तीन दिनों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा के आसार हैं। ऊधम सिंह नगर में शीतलहर का प्रकोप रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। रविवार को देहरादून में सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में हल्की धूप के साथ दिनभर बादल मंडराते रहे। साथ ही सर्द हवा चलने से कंपकंपी बढ़ गई। मंगलवार से दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और जोरदार हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगे पढें 

बारिश न होने से जल विद्युत परियोजनाओं में घटा बिजली उत्पादन
उत्तरकाशी। बारिश न होने से भागीरथी नदी सहित सहायक नदियों और जल स्रोतों में वाटर डिस्चार्ज घटता जा रहा है। इसका असर बिजली उत्पादन पर भी पड़ रहा है। मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना सहित लघु जल विद्युत परियोजनाओं से बिजली उत्पादन में कमी आई है। यदि इस सीजन में बारिश की कमी के चलते भागीरथी नदी के वाटर डिस्चार्ज में भी कमी आई है। स्थिति ये है कि पूर्व में इस दौरान जहां 35 क्यूमेक्स से अधिक वॉटर डिस्चार्ज रहता था, वहीं अब यह 28 से कम हो गया है। इसके चलते एक टर्बाइन चलाने के लिए जरूरी 34 से 35 क्यूमेक्स का डिस्चार्ज भी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण करीब 100 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली मनेरी भाली परियोजना प्रथम चरण के तिलोथ पावर हाउस से बमुश्किल प्रतिदिन एक मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो पा रहा है। जबकि यह एक मिलियन यूनिट बिजली से अधिक ही रहता था.जल्द बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो आने वाले दिनों के साथ गर्मियों में बिजली संकट गहरा सकता है। वहीं 304 मेगावाट क्षमता की द्वितीय चरण परियोजना के धरासू पावर हाउस में भी एक टर्बाइन चलाने लायक पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते जल विद्युत निगम जोशियाड़ा बैराज में जलाशय के भरने पर चैबीस घंटे में 8 से 10 घंटे ही दो टर्बाइन चला पा रहे हैं। जिससे 1.5 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। कभी यह 7 मिलियन यूनिट तक रहता था। उधर, बड़कोट तहसील की गंगनानी लघु जल विद्युत परियोजना और बडियाड़ गाड़ लघु जल विद्युत परियोजना में भी बिजली उत्पादन गिरा है। 8 मेगावाट क्षमता की गंगनानी लघु जल विद्युत परियोजना से मात्र 2 मेगावाट और 5 मेगावाट क्षमता की बडियाड़ गाड़ लघु जल विद्युत परियोजना से एक मेगावाट बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा है। ऐसे में जल्द बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो आने वाली गर्मियों में बिजली संकट गहरा सकता है। यूजेवीएनएल देहरादून के पीआरओ विमल डबराल का कहना है कि बारिश न होने से भागीरथी नदी के वॉटर डिस्चार्ज में कमी आ रही है। इससे बिजली उत्पादन में गिरावट जारी है. ऐसा ही रहा तो आने वाले समय दिक्कत होगी।

आगे पढ़ें

जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
हरिद्वार। जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा कामकाजी महिला को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हुए उसे सस्ती दरों पर जमीन दिलवाने का भरोसा दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 24 जून को ग्राम घीस्सरपडी डोईवाला देहरादून निवासी राखी वर्मा द्वारा न्यायालय के आदेश पर थाना भगवानपुर पर विपक्षी नीरज कुमार, विरेन्द्र प्रधान व रमन सिंह पाल के जमीनी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दी गयी तहरीर के अनुसार विपक्षियों द्वारा भगवानपुर हरिद्वार मे खेडी शिकोहपुर गांव मे सस्ती दरो पर जमीन दिलवाने के नाम पर पीड़िता व उनके पति के साथ 8 लाख रूपये की धोखाधडी की गई तथा सौदे के शेष रूपये 14 लाख रूपये के बैंक चैक हस्ताक्षरित ले लिये। जानकारी करने पर पता चला कि दिखाई गई जमीन विक्रेता रमन सिंह पाल के नाम पर न होने के बावजूद उपनिबन्धक कार्यालय रूडकी से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार की गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि जमीन तलाश रही पेशे से कामकाजी महिला राखी वर्मा व उनके पति का सम्पर्क आरोपी नीरज कुमार से हुआ। खुद का परिचय प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर देते हुए नीरज कुमार ने दंपति को वर्ष 2020 में हरिद्वार बुलाकर ग्राम खेडी शिकोहपुर भगवानपुर मे एक जमीन दिखाकर करीब 12 बीघा जमीन का सौदा 22 लाख रूपये में तय करते हुए बताया कि जमीन का मालिकाना हक रमन सिंह पाल के नाम पर है। दंपति ने इस सौदे की एवज में रजिस्ट्री के दौरान 8 लाख रूपये की नगदी व 14 लाख रूपये के बैंक चैक आरोपियों को सौंपे।
भूमि अभिलेखों की पड़ताल करने पर पीड़ित पक्ष को पता चला कि जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई है वह जमीन फर्जी विक्रेता रमन सिंह पाल के नाम पर दर्ज नही है। धोखाधडी कर की गई उक्त फर्जी रजिस्ट्ररी मे बतौर गवाह भी आरोपित नीरज कुमार रहा।
न्यायालय के आदेश पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज होने पर आरोपितों की तलाश की गई तो मुख्य आरोपी नीरज कुमार लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। जिस पुलिस ने कल देर रात एक सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी नीरज कुमार को गांजा चैक नियर गांजा मजरा बुग्गावाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने पूछताछ में अपराध की घटना को अपने साथियो के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने नीरज की निशांदेही पर उसके घर से जमीन क्रय के नाम पर पीड़िता के पति से लिये गये कुल 14 लाख रूपये अंकन धनराशि के 5 बैक चैक बरामद किये। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

आगे पढ़ें 
टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को लेकर एक फरवरी को हरीश रावत रखेंगे मौन व्रत


देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी के विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार देने सहित अन्य मांगों को लेकर वह एक फरवरी को गांधी पार्क में मौन व्रत रखेंगे।
सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और भारत रूस मैत्री का जीवंत स्तभं टिहरी डैम उत्तराखण्ड का अभिमान है। आज एक विकसित उत्तराखण्ड की हमारी योजना का बडा आधार है और इस समय भी राज्य की अर्थव्यवस्था में बडा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्भव हुआ है टिहरी की महान जनता के सामूहिक त्याग से। अपने सुंदर घरों, अति उपजाऊ अपनी भूमि व अतुलनीय संस्कृति को राष्ट्र व समाज को समर्पित कर विस्थापित होना स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इन विस्थापितों में सबसे चिंताजनक स्थिति हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के भाग 1, 2, 3, 4 में बसे भाई बहनों की है। 42 वर्ष बाद भी यह लोग जिस भूमि में बसें है उसका भूमिधर का अधिकार इन्हें प्राप्त नहीं है। यहां जोते जा रहे खेतों व अपने घरों के वह मालिक नहीं है। इन्हें बैंको सहित कोई ऋण सुविधा भूमि के आधार पर लेने का अधिकार नहीं है। स्वामी होते हुए भी स्वामित्व से वंचित है इन्हें सामान्य ग्रामवासी को प्राप्त कोई हक हकूक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पथरी के विस्थापितों को भूमि धरी एवं पुर्नवास देने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर इस प्रकरण का सकारात्मक निस्तारण किया जाये। वही वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे सर्वेक्षण व उसके निष्कर्षो को वापस लिया जाये तथा विस्थापितों से किए गये वादों के पुनर्विक्षण हेतु मंत्री के साथ टीएचडीसी एवं पुनर्वास निदेशक की एक संयुक्त टीम बनायी जाये। उन्होंने कहा कि अगर सरकार विस्थापितों समस्याओं को गम्भीरता से नहीं लेती है तो एक फरवरी को वह गांधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखकर विस्थापितों के साथ धरने पर बैंठेगे। प्रेसवार्ता में पूरन सिह रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट व विरेन्द्र पंवार भी मौजूद थे।

आगे पढ़ें 

फरवरी के पहले हफ्ते में  लागू हो सकता है यूसीसी, ड्राफ्ट तैयार
देहरादून। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने का वक्त बेहद नजदीक आ गया है।  यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। यूसीसी एक्सपर्ट कमेटी दो फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंप देगी। इसके बाद 5 फरवरी से होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार यूसीसी का ड्रॉफ्ट सदन के पटल पर रखेगी। सदन से पास होने के बाद यूसीसी एक कानून के रूप में उत्तराखंड राज्य में लागू हो जाएगा। लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। क्योंकि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है कि 2 फरवरी को विशेषज्ञ समिति यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी। लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी तो समय समय पर सरकार की इस मामले पर चुटकी तक ले रही थी।
सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन और विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के सम्मुख रखे गए संकल्प के तहत उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित पांच सदस्य विशेषज्ञ समिति यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट 2 फरवरी को सरकार को सौंप देगी। लिहाजा, आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इससे संबंधित विधेयक लाकर यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू किया जाएगा। आगे पढ़ें

फरवरी के पहले हफ्ते में  लागू हो सकता है यूसीसी, ड्राफ्ट तैयार
देहरादून। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने का वक्त बेहद नजदीक आ गया है।  यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। यूसीसी एक्सपर्ट कमेटी दो फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंप देगी। इसके बाद 5 फरवरी से होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार यूसीसी का ड्रॉफ्ट सदन के पटल पर रखेगी। सदन से पास होने के बाद यूसीसी एक कानून के रूप में उत्तराखंड राज्य में लागू हो जाएगा। लंबे समय से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। क्योंकि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है कि 2 फरवरी को विशेषज्ञ समिति यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप देगी। लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी तो समय समय पर सरकार की इस मामले पर चुटकी तक ले रही थी।
सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन और विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के सम्मुख रखे गए संकल्प के तहत उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित पांच सदस्य विशेषज्ञ समिति यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट 2 फरवरी को सरकार को सौंप देगी। लिहाजा, आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इससे संबंधित विधेयक लाकर यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू किया जाएगा।