अध्ययन के जीवन को सफल बनाने के लिए आज गांधी पार्क में महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक जानिये सभा समाचार

Spread the love

*अध्ययन के जीवन को सफल बनाने के लिए आज गांधी पार्क में महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक*

*ऑल इंडिया वेब पोर्टल एसोसिएशन

11/10.राजपुर रोड ऑटोमोबाइल पिन नंबर 248001* ======================= :

 

ज्योतिषीधिश्वर जगद्गुरु पितृ स्वमिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज की शीतकालीन चारधाम यात्रा सफल रही है 

शीतकालीन चारधाम यात्रा के तीसरे पर्यवेक्षण ऊखीमठ में भगवान भगवान के ओंकारेश्वर भगवान के रूप में मंगलमय दिव्य दर्शन के लिए ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु मुनि स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वर: सरस्वती ‘सौ8’ जी महाराज के दर्शन करने पर जनता ने भव्य स्वागत किया! *इसके बाद  

 शीतकालीन चारधाम यात्रा का आगमन हुआ*

*ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु पुत्र स्वमिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती ‘1008’ जी महाराज आज मध्याह्न में लगभग 12:30 बजे तक भगवान बदरीविशाल जी की शीतकालीन पूजा स्थली ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर में पहुंचेंगे*

*सायंकाल शाम 5 बजे ज्योतिर्मठ में भव्य-दिव्य महाआरती की गई*

21 दिसम्बर सायं 5:30 बजे चण्डीघाट, हरिद्वार में गंगा महाआरती के साथ शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा पूरी की पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज । सभी पत्रकार बन्धु  पधारें  जनता ने आरती के बाद उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया 

 

आवश्यक बैठक  गांधी पार्क देहरादून  के लिए पहुंचे 

 6 जनवरी 2024  हरिद्वार प्रेस  महा कुम्भ की  फ़ाइल  फोटो

21 दिसम्बर 2024. गांधी पार्क देहरादून, सम्मानित पत्रकार साथियों को जीत मणि पैन्यूलीअध्यक्ष एवं संयोजक ऑल इंडिया प्रेस संवैधानिक अधिकार प्राप्त संघर्ष समिति का सादर 🌹👏 अभिवादन !आप जानते हैं कि पत्रकारों को सम्मान से रोजगार देने के लिए न्यूज पोर्टल को विज्ञापन देने के लिए 1 जुलाई 2013 से 1 जून 2014 तक पत्रकार संघठन समन्वय समिति के संघर्ष का प्रणाम हैं कि जहाँ 2014 से पहले मात्र 5 पोर्टल उत्तराखंड में कार्य कर रहे थे ! उनको राहत मिलते हुए आज 1600 न्यूज पोर्टल उत्तराखण्ड से देश सेवा का कार्य सम्मान से कर रहे हैं ! इसी सफ़लता के साथ साथ देश के पत्रकारों के तमाम सम्मानित संगठनों की लोकप्रियता के लिए मांगों को उठाकर संघर्ष कर रहे हैं ! उनकी समस्याओं को सोचते हुए विचार आया कि सभी समस्याओं का समाधान प्रेस को संवैधानिक अधिकार मिलने से स्वत: ही पत्रकार अधिकार सम्पन्न होंगे, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में आधिकारिक रूप गिने जाते रहेंगे! आये दिन पुलिस के डर की तलवार कब चल रही है का डर समाप्त करने की पहल की गई है! और उस पहल को *प्रेस को संवैधानिक अधिकार मिलने* के लिए माo सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामला माo राष्ट्रपति के कार्यलय में कार्यवाही के लिए भेजा है!उसके उपर 2021 से जमी धूल को हटाने के लिए 6 जनवरी 2024 को प्रेस महाकुंभ हरिद्वार में सम्पन्न होने के फलस्वरूप, राष्ट्रपति कार्यालय से पत्र पिछले माह प्राप्त हुआ!

कि ” आपके मामले में कार्यवाही की जा रही है”

*अब हिट एंड रन* की कार्यवाही के लिए 26 फरवरी 2025 को पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के प्रयाग राज महाकुंभ शिविर मोरी मार्ग के sauth पट्टी में सम्पन्न होने के लिए भागीदारी निभाने हेतु *बैठक आज रविवार 22 दिसंबर 11.30 am बजे गांधी पार्क देहरादून की गुन गुनी धूप में आयोजित की गई है !

देश के पत्रकारों को सम्मान मिलने की जीती हुई बाजी को हासिल करने के लिए जीवन की याद गार बैठक में आकर अपनी भागीदारी करने के लिए आने की कृपा कीजिये! कुम्भ स्नान के लिए 26 फरवरी 2025 को देश के पत्रकार सपरिवार आमंत्रित हैं सादर आपका साथी *जीत मणि पैन्यूली अध्यक्ष ऑल इंडिया वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून एवं संयोजक ऑल इंडिया प्रेस सम्मेलन प्रयाग राज महाकुंभ 2025 ‘प्रेस संवैधानिक अधिकार प्राप्त संघर्ष समिति’

* यदि कोई सहयोग दान रुप में करना चाहें *G-Pay .no. 9456334283* पर भेज सकते हैं!

आगे पढ़ें 

*उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र*

*पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

*केदारनाथ जी का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी, और उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तिका भेंट की*

*उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया*

*रायपुर में चल रहा है पीआरएसआई का राष्ट्रीय अधिवेशन*

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), देहरादून चैप्टर ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी, और उत्तराखंड के विकास पर आधारित पुस्तिका भेंट की गई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 से 23 दिसंबर तक पीआरएसआई का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। देहरादून चैप्टर के सदस्य भी इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे हैं।

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष ए एम त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उन्हें बताया गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड के चार धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए शीतकालीन यात्रा शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री को उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस सम्मान के लिए पीआरएसआई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में बिताए गए दिनों की यादें साझा करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति हर देश वासी के मन में अपार श्रद्धा है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास कार्यों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही उत्तराखंड के सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका “संकल्प सतत विकास का” वितरित की गई।

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का प्रतीक मानी जाने वाली ब्रह्म कमल टोपी ने पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन में खास पहचान बनाई। पीआरएसआई देहरादून के सभी सदस्यों ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर अधिवेशन में प्रतिभाग किया। साथ ही अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी ये टोपी भेंट की। अधिवेशन में दूसरे राज्यों से आए सभी लोगों ने इस टोपी की प्रशंसा की। उत्तराखंड के पारंपरिक प्रतीक ब्रह्म कमल, जो राज्य का राजकीय पुष्प है, को इस टोपी के डिजाइन में खूबसूरती से उकेरा गया है। यह टोपी न केवल उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि इसे पहनने वाले को भी अपनी जड़ों से जोड़ती है।

इस अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, पीआरएसआई देहरादून के सदस्य वैभव गोयल, अनिल वर्मा, अजय डबराल, महेश, दीपक कुमार, ईशान, काजल उपस्थित थे।

आगेपढ़ें

*मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश*

*मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा है बसों का प्रबंधन*

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) पॉलिसी लागू होने के कारण, दिल्ली में वाहनों के प्रवेश में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम को इस रूट पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए हैँ। इसके बाद परिवहन निगम, बसों का फेरा बढ़ाने के साथ ही नई खरीदी गई बसों का संचालन करते हुए यात्रियों को हर तरह की सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है।

अपर सचिव परिवहन, नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बीएस-3 एव बीएस-4 बसों के नई दिल्ली में प्रवेश के रोक के दृष्टिगत उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कई कदम उठाए हैं। वर्तमान में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के पास 185 सीएनजी बसें उपलब्ध हैं, जिन्हें दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।

साथ ही बीएस 6 मॉडल की 12 वोल्वो बसों के फेरे बढ़ाते हुए, रिशिड्यूलिंग के जरिए दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा निगम द्वारा हाल में खरीदी गई बीएस-6 माडल की 130 डीजल बसों को भी प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।

अपर सचिव परिवहन ने बताया कि वर्तमान में लीन सीजल के कारण यात्रियों की उपलब्धता 50 प्रतिशत के लगभग ही चल रही है, फिर भी यदि किसी स्टेशन विशेष पर दिल्ली के यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो तत्काल अतिरिक्त बसें संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जो बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं, उनको यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार मोहननगर व कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) तक दिल्ली बॉर्डर पर पहुँचाया जा रहा है। बॉर्डर से दिल्ली के अंदर यात्रियों को ले जाने के लिए डीटीसी की बसों के प्रयोग के लिए भी दिल्ली सड़क परिवहन से समन्वय बनाया जा रहा है। साथ ही उत्तराखण्ड के सभी डिपोज एवं सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम का प्रयास है कि एक भी यात्री को उत्तराखण्ड से दिल्ली आवागमन में कोई भी कठिनाई न हो। यात्रियों के आवागमन की स्थिति पूर्णतया सामान्य है।
—-
आगेपढ़ें

*LIVE: देहरादून में ‘गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह’ कार्यक्रम*

https://youtube.com/live/J1Wkq0HK-7M?feature=share

आगेपढ़ें
 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का जल्द समाधान कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जन समस्याओं की नियमित सुनवाई कर उनका समाधान किया

आगेपढ़ें

*पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है

कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।*आगेपढ़ें

https://www.facebook.com/share/p/WWU1BLB7WgSjShwN/

आगेपढ़ें

*महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन*

*प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित*

*उत्तराखंड के पंडाल में दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक*

*सीएम धामी के निर्देश पर राज्य के मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा*

देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है। इस भूमि पर उत्तराखंड राज्य का पंडाल सजेगा, जहां मेलार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है।

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों के जोर पकड़ने के साथ ही उत्तराखंड में भी मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था। सीएम धामी के आग्रह पर यह भूमि आवंटित कर दी गई है। प्रदेश सरकार इस पंडाल में मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध करेगी। पंडाल के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देश-दुनिया भर से आए मेलार्थियों को देखने को मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु संतों और अन्य सभी आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। मेलार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने देहरादून पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ मेले में विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

*कोट——*
मां गंगा और यमुना का उद्गम क्षेत्र उत्तराखंड है। प्रयागराज इन दोनों पवित्र नदियों का संगम स्थल है। हमारे लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि आज यहां महाकुंभ मेला आयोजित हो रहा है। उत्तराखंड पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भागीदारी करेगा,

साथ ही इस महा आयोजन को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। स्नान आदि के लिए अतिरिक्त जल की जरूरत होगी तो उत्तराखंड से अतिरिक्त जल छोड़ा जाएगा। इसके अलावा परिवहन आदि व्यवस्थाओं में भी पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
*-पुष्कर सिंह धामी*
*मुख्यमंत्री, उत्तराखंड*

आगेपढ़ें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पहाड़ी उत्पादों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम हेतु आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को पोषित करने के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। जिस प्रकार गंगा का प्रवाह अविरल है, उसी प्रकार हमारे विचारों का प्रवाह भी गतिमान रहता है। विचारों का प्रवाह हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा विचारों का आदान-प्रदान सदैव हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है। हमारे प्राचीन गुरुकुलों में भी संवाद और चर्चा को शिक्षा का आधार माना गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति पर हमें श्रद्धेय स्वामी अविनाशानंद गिरि जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस दो व्याख्यान श्रृंखला में प्रवास, शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण जैसे विषयों के बीच हिमालयी क्षेत्र की धारणा की क्षमता पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सभी विषय हमारे राज्य के साथ समग्र हिमालयी क्षेत्र के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण और विविधता की दिशा पर काम हो रहा है। लोकल फॉर वोकल, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया और ट्रेलर इंडिया के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, राज्य में सांस्कृतिक आश्रम को बढ़ावा, समग्र विकास के लिए संपूर्ण सर्वेक्षण से कार्य कर रही है। राज्य सरकार दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना करने जा रही है। जहां हिंदू धर्म, दर्शन, इतिहास और सिद्धांतों पर गहन अध्ययन और शोध कार्य किया जाएगा। इकोनॉमी और इकोनोलॉजी के समन्वय के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां जीडीपी के साथ जीईपी को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड देश प्रथम स्थान पर है। राज्य सरकार राज्य मिलेट मिशन, एप्लाई मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, जैसी अन्य संस्थाओं के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को उद्योग प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता पर काम किया। जिसे जनवरी 2025 तक लागू कर दिया जाएगा। समान नागरिक संहिता के तहत कई उद्यमियों का सरलीकरण किया जा रहा है। इसे समझने का एप्लीकेशन भी तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सख्त धर्म परिवर्तन कानून, दंगा विरोधी कानून और विरोधी कानून भी लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके खिलाफ जो भी कार्रवाई की है, वह किसी धर्म या समुदाय विशेष के नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक मेलजोल को बनाए रखने के उद्देश्य से है।

इस पर आचार्य महामंडलेश्वर जूना एरिना स्वामी अजितानंद गिरि जी महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जमाअली सिंह रावत, अध्यक्ष श्री विनोद कौशिक अवसर, डॉ. डॉ. दून विश्व विद्यालय। सुरेखा डंगवाल, अन्य लोग मौजूद रहे।