मन्दिरों में हो रही चोरियों का खुलासा, एक गिरफ्तार, जानिए सभी आठ समाचार

Spread the love
मन्दिरों में हो रही चोरियों का खुलासा, एक गिरफ्तार
लड्डू गोपाल सहित विभिन्न मंदिरों से चुराया हुआ सामान बरामद
हरिद्वार। मन्दिरों में हो रही सिलसिलेवार चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चुराया गया माल व चोरियों में प्रयुक्त औजार भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती 16 मई को थाना झबरेड़ा पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि ग्राम बेहेडेकी सैदबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मन्दिर में 14 मई को अज्ञात चोर द्वारा लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति शीशा तोडकर चोरी कर ली है। शिकायत पर थाना झबरेड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने सीसी कैमरे की मदद से आरापी के हुलिये की तस्दीक के लिए इसी पैटर्न से मंदिरों मे चोरी करने वाले अपराधियों का डाटा खंगाला तो पुलिस को जानकारी मिली कि बीते वर्ष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर से चांदी का नाग चुराने में जिस आरोपी को जेल भेजा गया था उसका हुलिया झबरेड़ा व भगवानपुर क्षेत्र मे मंदिरों मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध से मिल रहा है।
पुलिस टीम द्वारा जनपद सहारनपुर से उक्त व्यक्ति का नाम पता व परिजनों व संपर्क नंबर की जानकारी की गई परंतु उक्त आरोपी और उसका परिवार अपना पता लगातार बदलता रहता था। सर्विलांस शाखा से इसके परिजनों के मोबाईल नंबर के रिकार्ड को खंगालने पर उक्त व्यक्ति का कलियर क्षेत्र में चोरी की वारदात के दौरान निवासरत होना ज्ञात हुआ और हाल ही में झझर हरियाणा मे होने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम बिना किसी देरी के झझर हरियाणा के लिए रवाना हुई और सिलानी गेट चौक के पास से वांछित संदिग्ध सुल्तान अहमद उर्फ अली उर्फ पप्पू को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि झबरेड़ा व भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मंदिरों से चुराया गया सामान उसने कलियर बेड़पुर चौक के पास किसी लड़के जिसकी कबाड़ की दुकान है को बेच दिया है। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मन्दिर से चुराई लड्डू गोपाल की मूर्ति को भी इसी कबाड़ी को बेचना बताया। शातिर चोर ने अपने नाम पर अलग अलग पतों पर कई सिम लिए गए थे। विगत वर्ष ज्वालापुर व बहदराबाद में मंदिरों मे हुई चोरी की वारदातों में भी इसी का हाथ था। आरोपी की निशानदेही पर उक्त कबाड़ी की दुकान से लड्डू गोपाल की मूर्ति व अन्य मंदिर से चुराए गए नाग मूर्ति, सिल्वर छत्र , मंदिर के घंटे , कलश, पंचदीप, धुबत्ती स्टैंड आदि सामग्री बरामद किये गए।
आगे पढ़ें
महिला  आईएफएस अधिकारी बनी साइबर ठगी का शिकार
देहरादून। भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी से साइबर ठग ने कस्टमर केयर कर्मचारी बनकन हजारों रुपयों की ठगी कर ली। ठगी क्रेडिट कार्ड से की गई। जब बैंक से खर्च की गई रकम को जमा करने के लिए फोन आया तो तब उन्हें ठगी का पता चला। महिला अधिकारी की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शहर के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईएफएस महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उन्हें बैंक से  को क्रेडिट कार्ड मिला। उसके बाद  उन्हें एक फोन आया. जिसने खुद को बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और सर्विस चार्ज लगने की बात कही।
महिला अधिकारी को विश्वास दिलाने के लिए साइबर ठग ने उनसे यह भी कहा कि बैंक आपसे ओटीपी, पिन आदि नहीं पूछता है। ऐसे में किसी को भी ओटीपी और पिन न बताएं। यह बात सुनकर महिला को विश्वास हो गया। उसके बाद साइबर ठग ने महिला को बैंक मोबाइल एप खोलने को कहा। ठग ने उन्हें अलग-अलग सेटिंग बदलने को कहा और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेटिंग बदलवाई।
कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर 98 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च होने का मैसेज आया। धनराशि कटने पर महिला ने उस नंबर पर काल किया तो ठग ने कहा कि फिलहाल यह ट्रांजेक्शन दिखा रहा है। जबकि ऐसा नहीं है। उनके क्रेडिट कार्ड में उन्होंने केवल लिमिट बदली है। कुछ दिन बाद उन्हें बैंक से खर्च की गई रकम को जमा करने के लिए फोन आया तो तब उन्हें ठगी का पता चला।
कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि आईएफएस महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उस मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।आगे पढ़ें
एटीएम लूटने के इरादे से पहुंचे हरियाणा से पहंुचे दो चोर, चढे़ पुलिस के हत्थे
हरिद्वार। एटीएम लूटने के इरादे से हरिद्वार पहुचने वाले हरियाणा के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एटीएम लूटने के औजार बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 2.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी पीएनबी एटीएम के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व एटीएम के बाहर एक आई -20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली। एटीएम का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे। आधा एटीएम गैस कटर से काटा गया था तथा एटीएम मे धुआं फैला हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनो बदमाशो कार्तिक राणा व धीरज को दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी है और एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। एटीएम काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और उसके बाद वे योजना को अन्जाम देने आये थे लेकिन गश्त में मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल कर दिया। बहरहाल पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

आगे पढ़ें
16वें वित्त आयोग ने किए बाबा केदार के दर्शन


  • रुद्रप्रयाग। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और आयोग के अन्य सदस्य मंगलवार को पवित्र तीर्थस्थल भगवान श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। बाबा केदार के दर पर पहुंचकर उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
    धाम में दर्शन के बाद डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में हो रहे विकास एवं पुनर्निर्माण के कार्य अत्यंत तेज गति और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न किए जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन द्वारा जिस प्रकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। डॉ. पनगढ़िया ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है। बल्कि यह हिमालय की गोद में स्थित एक अद्भुत प्राकृतिक धरोहर भी है। उन्होंने धाम के आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि यह स्थान पर्यावरणीय संतुलन और आध्यात्मिक शांति का अद्वितीय संगम है। इस अवसर पर आयोग के अन्य सदस्यों ने भी धाम में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि देश के इस प्रमुख तीर्थस्थल को जिस रूप में पुनर्जीवित किया जा रहा है। वह देश के लिए गर्व की बात है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने 16 वें वित्त आयोग के दल में शामिल सभी सदस्यों का केदारनाथ धाम में स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से सभी आगंतुकों को स्मृति चिह्न, केदारनाथ धाम प्रतिकृति एवं स्थानीय उत्पादों से बने हुए शॉल भेंट किए गए।आगे पढ़ें

    ड्रग विभाग और पुलिस ने कसा मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा, एक हिरासत में
    हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में एक सूचना पर औषधि निरीक्षक अनिता भारती की टीम, ज्वालापुर पुलिस एवं एएनटीएफ टीम ने साथ मिलकर संयुक्त रूप से रजत मेडिकल स्टोर पर छापमारी की। जिसमे मौके पर नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली दवाइयाँ बरामद हुई जिनका मेडिकल स्वामी द्वारा कोई बिल नहीं दिखाया गया। और मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध व्यक्ति द्वारा लाइसेंस भी नहीं दिखाया गया। गहनता से जाँच करने पर ज्ञात हुआ लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है और संचालन उक्त व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। टीम द्वारा फार्मासिस्ट के बारे में पूछने पर मेडिकल स्वामी द्वारा टालकृमटोल किया गया और कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया गया। वहीं मौके से टीम ने एक युवक को हिरासत मे लिया। जिसने अपना नाम रजत बब्बर बताया और खुद को मेडिकल स्वामी होना बताया।
    बता दे कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से आज मेडिकल स्टोरों का औचक निरिक्षण की कार्यवाही की जा रही थी। जिसके दौरान ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में एक मेडिकल को निर्धारित से कम एरिया होने के कारण सम्बंधित टीम द्वारा मौके पर ही मेडिकल बंद कराया गया और दुकान को निर्धारित एरिया में शिफ्ट करने कि हिदायत दी। वहीं इस बीच एक सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव स्थित रजत मेडिकल पर ड्रग विभाग, एएनटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम पहुँची जहाँ पर टीम को नारकोटिक्स इंजेक्शन और नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई जिसमें मौके पर एक युवक को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिसने खुद को मेडिकल स्टोर का स्वामी बताया। वही आगे की कार्रवाई टीम एएनटीएफ, ड्रग विभाग और ज्वालापुर पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि निकट भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। विभाग को सूचित किये बिना स्थान परिवर्तित कर अपना मेडिकल चलाने वाले मेडिकल स्टोरों पर भी सख्त करवाई की जाएगी और लाइसेंस कैंसिल की कार्यवाही की जाएगी। और लाइसेंस के नियम व शर्ताे का पालन ना करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
    आगे पढ़ें

    अंकिता भंडारी मर्डर केसः सुनवाई पूरी, 30 मई को कोर्ट सुना सकता है फैसला
    पौड़ी। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले मे अदालत ने अगली तिथि 30 मई को तय की है। बीते रोज कोर्ट में हुई सुनवाई में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दिया। उन्होंने अदालत में दृढ़ता से कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस मामले को सफलतापूर्वक साबित किया है और तीनों आरोपियों (पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता) को सख्त सजा देने की मांग की।
    गौर हो कि  अदालत ने दोनों पक्षों की बहस और दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और सुनवाई की अगली तारीख 30 मई को नियत की है। सुनवाई के दौरान तीनों आरोपी जेलों से अदालत में पेश हुए. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सुनवाई कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में 28 मार्च, 2023 को शुरू हुई थी और लगभग दो साल तक चली। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने विवेचक समेत कुल 47 गवाहों को अदालत में पेश किए. अब सभी की निगाहें 30 मई पर टिकी हैं। यह फैसला न केवल अंकिता भंडारी और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, बल्कि यह समाज में इस तरह के ूमहिलाओं के उपर हो रहे अपराधों के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी देगा।

    आगे पढ़ें

    ्र गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर किया घायल
    चमोली। चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में गैर पुल के पास गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग के शरीर पर गहरे घाव हो गए। गनीमत रही कि किसी तरह से बुजुर्ग की जान बच गई। बताया जा रहा है कि गुलदार भी घायल अवस्था में नजर आ रहा है। फिलहाल, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
    मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह के समय गुलदार ने अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग अपने दैनिक काम से बाहर निकले थे। गनीमत रही कि मौके पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जिनके शोर मचाने पर गुलदार बुजुर्ग को छोड़ गया। हमले के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए गैर नदी के पास पत्थरों के बीच छिप गया।
    बताया जा रहा है कि गुलदार घायल अवस्था में नजर आ रहा था। वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो बुजुर्ग की हालत स्थिर है, लेकिन शरीर पर कई जगह पंजों के गहरे निशान हैं। उधर, गुलदार के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, वन विभाग की टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर गुलदार को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। गुलदार के हमले के बाद लोग दहशत में आ गए हैं।

    आगे पढ़ें
    कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहाड़ी दरकने से, आवाजाही ठप
    मार्ग में ही फंसे है कई यात्री
    पिथौरागढ़। जिले में पहाड़ी दरकने से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है। वाहनों का संचालन ठप होने से सैकड़ों की संख्या में यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं। आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच में सोमवार देर रात विशालकाय चट्टान खिसककर सड़क पर आ गया। इससे वाहनों का संचालन ठप है। आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन को जा रहे और लौट रहे यात्री मार्ग में ही फंसे हुए हैं।बीआरओ ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। विशालकाय चट्टान गिरने के कारण बंद मार्ग को आज देर शाम तक खुलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि मार्ग पर भारी चट्टान गिरा हैं। बोल्डर और मलबा हटाने का कार्य जारी है। शाम तक सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

    आगे पढ़ें

    उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ेंगे छात्र
    देहरादून। उत्तराखंड के तमाम मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा. मदरसों में तालीम ले रहे छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा कि कैसे हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पहलगाम का बदला लिया था। यह पहल उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी की ओर से शुरू की जा रही है। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षाविदों के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
    दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लौटे मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को सैनिकों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जाएगा। आने वाले समय में सभी मदरसा बोर्ड के सिलेबस में पूरा एक चौप्टर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में होगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि कैसे इस ऑपरेशन की शुरुआत हुई और कैसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के मंसूबों एवं आतंकियों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया। यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बता चुके हैं। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि हमारे सुरक्षा बलों के शौर्य की कहानी बच्चे पढ़ेंगे तो उनमें देशभक्ति का जज्बा और बढ़ेगा। हाल ही में उन्होंने सभी शिक्षाविदों से मुलाकात कर यह निर्णय लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी से बच्चों को रूबरू करवाया जाएगा। जल्द ही मदरसा बोर्ड इस दिशा में काम करने जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड पहला राज्य होगा, जहां पर ऑपरेशन सिंदूर को शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा।

    आगे पढ़ें
    कैनाइन डिस्टेंपर सक्रमण से 200 से ज्यादा डॉग्स बिमार


नैनीताल। जिले के रामनगर में डॉग्स कैनाइन डिस्टेंपर वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। रामनगर पशु चिकित्सालय के डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में यह वायरस न सिर्फ पप्पियों, बल्कि 4-5 साल के एडल्ट डॉग्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है। डॉ. राजीव के अनुसार, पहले माना जाता था कि कैनाइन डिस्टेंपर सिर्फ छोटे डॉग्स को प्रभावित करता है, लेकिन अब वायरस का पैटर्न बदल चुका है। पिछले एक महीने से रामनगर क्षेत्र में लगातार 4-5 मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। वहीं रामनगर में 200 से ज्यादा डॉग्स इस बीमारी से संक्रमित मिले हैं।
पशु चिकित्सक राजीव कुमार ने बताया कि कैनाइन डिस्टेंपर एक वायरल बीमारी है और इसका कोई निश्चित इलाज नहीं है। इसका सिर्फ एक ही उपाय है, समय पर वैक्सीनेशन, शुरुआती लक्षण रेस्पिरेटरी सिस्टम (श्वसन तंत्र) पर असर डालते हैं। बाद में यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (पाचन तंत्र या आहार नली का हिस्सा) और अंत में नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। कई बार डॉग्स खांसी, बुखार  का निशाना बन जाता है। लेकिन तब तक बीमारी अंतिम स्टेज में पहुंच चुकी होती है, जिसके बाद इलाज करना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी के लक्षण अक्सर रेबीज से मिलते-जुलते हैं, जिससे कई पैट ओनर्स भ्रमित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जैसे-तेज बुखार, खांसी, नाक से बहाव, और सबसे गंभीर स्थिति में नर्वस सिस्टम पर असर, इसी भ्रम के चलते लोग कई बार गलत इलाज की ओर रुख करते हैं। जब तक कोई प्रमाणित वेटरनरी डॉक्टर यह पुष्टि ना कर दें कि मामला रेबीज का है या कैनाइन डिस्टेंपर का, तब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए. यह भ्रम सिर्फ पालतू जानवरों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके मालिकों के लिए भी तनाव का कारण बनता है.