वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ (एंटी नार्काेटिक्स) कुमाऊं यूनिट को सूचना मिली कि बरेली के कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थाे की सप्लाई हेतू उत्तराखण्ड आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीओ एसटीएफ, आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम चमन बाबू पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली व मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियाँ जिला बरेली बताया। बताया कि वह यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। बहरहाल एसटीएफ ने उनके खिलाफ थाना किच्छा मे मुकदमा दर्ज करा दिया है।
आगे पढ़ें
डॉ वैजनाथ को मिला “लीगल एकेडमिशियन ऑफ द ईयर” की श्रेणी में पुरस्कार

देहरादून। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपीईएस विश्वविद्यालय के निदेशक विधिक डॉ० बैज नाथ ने “लीगल एकेडमिशियन ऑफ द ईयर” की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया। उन्हे यह पुरस्कार भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति बी० एन० श्रीकृष्ण द्वारा प्रदान किया गया द्य न्यायमूर्ति बी० एन० श्रीकृष्ण को भारत में डेटा गोपनीयता कानून के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है।
“लीगल एकेडमिशियन ऑफ द ईयर” पुरस्कार विधिक उत्कृष्ठता के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो उच्च व्यावसायिक परीक्षण के कठोर परीक्षणों के बाद ही विजेता को सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए नामित व्यक्ति को पहले प्रतिष्ठित जूरी द्वारा छांटे जाने के उपरांत शॉर्ट-लिस्ट किया जाता है, जिसे अंत में ग्रेंड जूरी, जिसमें कानूनी बिरादरी के शीर्ष मस्तिष्क और प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होते हैं, द्वारा तय किया जाता है जो इस प्रकार है।
इन पुरस्कारों के लिए ग्रैंड जूरी में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति बी०एन० श्रीकृष्ण दृ सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट और न्यायमूर्ति प्रतिभा एम० सिंह दृ दिल्ली उच्च न्यायालय और जिया मोदी दृ प्रबंध पार्टनर ए०जेड०बी० एंड पार्टनर्स शामिल थे। जूरी के सदस्यों में न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी दृ सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट; न्यायमूर्ति ए.के. गोयल दृ सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट; न्यायमूर्ति एम.आर. शाह दृ सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट; न्यायमूर्ति तलवंत सिंह दृ सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय; इंदिरा जयसिंह दृ वरिष्ठ अधिवक्ता; डॉ. मेनका गुरुस्वामी दृ वरिष्ठ अधिवक्ता और डॉ. राघवेंद्र जी दृ सेवानिवृत्त नौकरशाह व आई०पी० कानून सलाहकार शामिल थे।
Agमां की मार से गुस्याई किशोरी ने की आत्महत्या
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में मां की मार से गुस्साई एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जैकेट पहनने को लेकर किशोरी का अपनी बहन से विवाद हुआ था। जिसके बाद मां ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि, यहां एक महिला अपने पति से अलग अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के दिन सबसे बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह थी। बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए महिला अपनी छोटी बेटी के साथ जाने वाली थी। रात को समारोह में जाने से पहले छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन (दूसरे नंबर की बहन) का जैकेट पहन लिया।
छोटी बहन का ऐसे बिना पूछे जैकेट पहना बड़ी बहन को नागवार गुजरा। जिस पर दोनों बहनों में विवाद हो गया। विवाद शांत करने के लिए मां ने बड़ी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बड़ी बेटी रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ सबसे बड़ी बेटी के घर आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकल गई।
जैसे ही दोनों रोडवेज बस अड्डे पहुंचीं, तभी उन्हें पड़ोसियों का फोन आ गया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद महिला बदहवास होकर वहां से घर लौटी और आनन-फानन में बेटी को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
आगे पढ़ें
बीआरओ का पुल टूटने आवाजाही की समस्या खड़ी
चमोली। जनपद के मलारी हाईवे के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टान से बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूट गया। भाप कुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिरने से आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
चमोली में ही पांच मार्च को चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। इसके साथ ही पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसके बाद से यहां कई गांवों में आवाजाही की समस्या बन गयी है।
गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान टूटकर सीधे अलकनंदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज (केबल के सपोर्ट पर बना पुल) पर गिर गई। एक झटके में पुल पत्थरों के साथ अलकनंदा नदी में गिर गया। पुल का पुलना की तरफ का हिस्सा नदी में गिर गया जबकि गोविंदघाट की तरफ का हिस्सा तिरछा होकर लटक गया। वहीं मलबे में एक व्यक्ति भी दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और लोनिवि की टीमें मौके पर पहुंची।
आगे पढ़ें
घर में लगी भीषण आग में झुलसकर दादी पोते की मौत
चमोली। देर रात थाना थराली के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड की चपेट में आने से दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि समय रहते परिवार के अन्य सदस्य घर के बाहर आ गए। जिससे वे सुरक्षित है। आसपास के लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
. मौके पर पहंुची प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की गयी। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार बीती देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि रात एक बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर में आग लग गई हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। घटना में हरमा देवी (उम्र 80) दादी और अंकित (उम्र 10) साल पोते की मौत हो गई। घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। मृतका अपने पोते के साथ कमरे में सोई थी। जिसमें आग लगने की घटना हुई. आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई। लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई।
आगे पढ़ें
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल,गिरफ्तार
रुद्रपुर। बीती देर रात काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। मुठभेड़ में घायल तस्करों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है। घायल तस्करों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और तस्करों से पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि देर रात काशीपुर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि कुछ गौ तस्कर एक पशु को ढेला नदी के पास बाग में काटने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद काशीपुर पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे।
टीम द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो आरोपियों ने अपने आप को फंसा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा यूपी निवासी बताया है। आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो साथी इकबाल उर्फ भूरा निवासी गफूर बस्ती ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश और अफजाल निवासी काशीपुर को गौकसी के लिए बुलाया गया था। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।