

1232 नर्सिंग अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्रराज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ है तेजी से विकास
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। प्रदेश में 1232 नये नर्सिंग अधिकारियों का नियुक्ति दी गई है। इस अवसर पर उन्होंने 26 करोड़ की लागत से बने दून मेडिकल कॉलेज के सभागार का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब पूरा विश्व इस संकट से जूझ रहा था, तब हमारे नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर बनकर निःस्वार्थ सेवा में जुटे हुए थे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की देखभाल करते हुए उनके जीवन को बचाने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी पूर्ण निष्ठा, समर्पण और मानवीय मूल्यों के साथ कार्य करेंगे और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ऊँचाई प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में लगभग 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा, राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं, ताकि हमारे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को उनके जिले में ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के लिए हेली एंबुलेंस सेवा भी प्रारंभ की गई है, जो किसी भी आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भी निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, इसी क्रम में, चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अब तक 173 असिस्टेंट प्रोफेसर्स, 56 संकाय सदस्य और 185 तकनीशियन नियुक्त किए जा चुके हैं। इसी का परिणाम है कि 3 वर्ष में ही प्रदेश के 22 हजार से अधिक युवा सरकारी नौकरी पाने में सफल रहे हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों को उनके घर पर ही बेहतर और किफायती इलाज मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के जल्द संचालन की तैयारी है। जिससे एक ओर सरकार को चिकित्सक वहीं,दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन के लिए सुव्यवस्थित ट्रांसफर पॉलिसी, फैकल्टी को समय पर प्रोन्नति, मेडिकल कॉलेज में सीटों के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति आदि की योजना है। इसके साथ ही संविदा कार्मिकों के मानदेय को संशोधित करने और संविदा में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ को समायोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
सचिव चिकित्सा डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि विभाग का संकल्प है कि चिकित्सा के साथ ही चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए समय-समय पर चिकित्सक से लेकर चतुर्थ श्रेणी स्तर के कार्मिकों की भर्ती हो रही है। चिकित्सा विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर का पूर्ण प्रयोग हो इसके लिए मानवीय संसाधनों की नियुक्ति हो रही है। जहां मानवीय संसाधन है वहां भौतिक संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज, डॉ. गीता जैन एवं सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
अवैध मदरसों पर हुई कार्रवाई से भड़के हरीश रावत, मुख्य सचिव से की शिकायत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। हालांकि इस मामले पर अब जमकर राजनीति भी होने लगी है। अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को जहां बीजेपी सही बात रही तो वहीं कांग्रेस ने धामी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में हरीश रावत और कांग्रेस के तमाम विधायकों ने देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की है।
हरीश रावत ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सामने अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई का विरोध किया। साथ ही बेवजह लोगों को टारगेट नहीं करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव के सामने अपनी बात रखी है। बिना नोटिस के ही मदरसों को अवैध बताकर कार्रवाही की जा रही है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है।मदरसों पर विदेशों से फंडिंग मिलने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास क्या इन से जुड़े कोई साक्ष्य है। केवल राजनीतिक रूप से फायदा लेने के लिए सरकार की ऐसी कार्रवाई बिल्कुल गलत है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इसके लिए समय लिया गया है।
आगे पढ़ें
नाबालिग से दुष्कर्म,न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता
सीएम व बाल संरक्षण आयोग से लगाई कार्यवाही की गुहार
पुलिस पर नेता के करीबी को बचाने का आरोप
देहरादून। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कहीं सुनवाई न होने के बाद अब पीड़िता की मां द्वारा सीएम व बाल संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर न्याय मांगा गया है। मामले में पुलिस पर आरोप है कि वह नेता के करीबी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।
मामला राजपुर थाना क्षेत्रांर्तगत जाखन क्षेत्र का है। यहंा एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखंड को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने पत्र में लिखा कि उनकी बेटी, जो कक्षा 6 की छात्रा है। जिसकी उम्र लगभग 12-13 वर्ष है। उनकी नाबालिग बेटी के साथ भाजपा नेता के परिचित अर्जुन नामक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना उस समय घटी जब आरोपी अर्जुन बच्ची के घर आया और उसका मुंह दबाकर ट्यूबवेल के पास ले गया।
आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि घटना के बाद जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। काफी प्रयासों के बाद मामला दर्ज हुआ। लेकिन पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट नहीं दिखाई जा रही और न ही उचित कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की मां का आरोप है कि राजपुर थाना पुलिस ने खाली कागज पर उनके हस्ताक्षर करवाए और कहा कि माफीनामा मिल जाएगा। जिससे मामला समाप्त हो जाएगा। इस तरह से न्याय मिलने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
आगे पढ़ें
सचिवालय में अनुसचिव के कार्यालय में घुसकर की मारपीट,मामला दर्ज
देहरादून। सचिवालय में अनुसचिव के कार्यालय में घुसकर मारपीट गाली गलौच करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसचिव राजेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी सम्पत्ति भक्ति एन्कलेव, गढ़वाल कॉलोनी, आई टीबीपी रोड़, निरंजनपुर पर निर्माण कार्य करने हेतु ठेकेदार नूर मौहम्मद पुत्र स्व० नूर हसन द्वारा अपने साथी शुएब के साथ मिलकर उसके साथ फर्जी कंपनी (सिटी इंफाटेक कंपनी) बनाकर उससे धोखाधड़ी एवं विश्वासघात किये जाने के संबंध में उसके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर, एव एस पी नगर, देहरादून द्वारा जांच के उपरांत उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति किये जाने के पश्चात थाना वसंत विहार देहरादून में उक्त नूर मौहम्मद एवं शुएब के विरूद्ध दर्ज किया गया। वह उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून में समूह क स्तर के अधिकारी के रूप में अनुसचिव पद पर कार्यरत है। उक्त मुकदमे में आरोपी शुएब द्वारा उसके व्यक्तिगत दूरभाष नम्बर पर फोन करके उससे माफी मांगने हेतु अनुरोध करते हुए मिलने का समय मांगा गया तथा इसके उपरांत शुएब एवं उनके साथी नावेद अली द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय ई-गेट पास पोर्टल पर उससे मिलने हेतु पास के लिए आवेदन भी किया गया। उसके द्वारा उन पर सहज विश्वास करते हुए शुएब एवं नावेद अली को अपने कार्यालय में मिलने हेतु सांय के समय की अनुमति प्रदान की गयी। जैसे ही उक्त दोनों व्यक्ति सचिवालय प्रवेश पास लेकर सचिवालय स्थित उसके कक्ष में आए तो कुछ समय सामान्य रूप से बात करने के उपरांत अचानक उन दोनों व्यक्तियों ने उससे बदतमीजी,मारपीट एवं गाली-गलौच करना प्रारंभ कर दिया। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उसके द्वारा शुएब एवं नूर मौहम्मद के विरूद्ध दर्ज किये गये मुकदमे को वापिस न लिये जाने की दशा में उसकी अधिकारी की छवि को खराब करने, उससे मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दी गयी। इस दौरान उसके कार्यालय में तैनात कर्मचारियों द्वारा तत्काल उन्हें गालीकृगलौच करने से रोका गया एवं उन्हें चेतावनी देते हुए तत्काल कक्ष से निकल जाने हेतु कहा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।आगे पढ़ें
जमीन के नाम पर तीन लाख की ठगी
देहरादून। जमीन के नाम पर तीन लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी निवासी विकास नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके और फरजान खान पुत्र आबिद खान, राजीव जुयाल 170 के मध्य ब्राहमणवाला, देहरादून में स्थित 33.49 वर्गमीटर, प्लॉट भूमि खरीदने का सौदा कुल विक्रय मूल्य 3 लाख 70 हजार रूपये में हुआ था जिसके लिये पक्षकारों के मध्य एक पंजीकृत विक्रय अनुबन्धपत्र मय कब्जा देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में उप-निबन्धक देहरादून तृतीय के कार्यालय में दर्ज है। अनुबन्धपत्र निष्पादन के समय उसके द्वारा उपरोक्त फरजान खान को तीन लाख रूपये चौक भारतीय स्टेट बैंक, श्रीनगर, विक्रय की अग्रिम धनराशि के रूप में प्रदान किये गये थे तथा शेष राशि 70 हजार रूपये विक्रयपत्र सम्पादन के समय दिया जाना तय हुआ था। पंजीकृत विक्रय अनुबन्धपत्र में विक्रय पत्र सम्पादन की समयसीमा 18 माह तक तय निर्धारित हुई थी। उसके बार-बार आग्रह करने के उपरांत भी निर्धारित समयसीमा में फरजान खान द्वारा उपरोक्त भूमि का बैनामा नहीं कराया गया। जब उसने फरजान खान से उपरोक्त भूमि का बैनामा अपने पक्ष में करवाने के लिये कहा तो फरजान खान ने कहा कि अभी तो वह कुछ काम से बाहर आया है अगले महीने बैनामा करवा दूंगा। इसके बाद फरजान खान उसको कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आगे पढ़ें
तीन शातिर चोर गिरफ्तार,लाखों की ज्वैलरी बरामद

नैनीताल। जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन शातिरों को चोरी की गयी 10 लाख ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अजीम खान निवासी देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर ने काठगोदाम थाना में तहरीर देते हुए बताया था कि, वह एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। वे 6 मार्च को अपने परिवार के साथ नबाबगंज बरेली रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब वे 8 मार्च को घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर जब प्रवेश किया तो घर में रखी सभी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। अलमारी में रखे गए 10 लाख रुपए से अधिक की कीमत के सोने के जेवरात और कुछ नकदी गायब थी।
पूरे मामले में काठगोदाम थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान 27 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए जेवरात को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी करने के बाद पकड़े जाने के डर से उन्होंने जेवरात को जंगल में जमीन के अंदर गाड़ दिया था।
पूरे मामले में पुलिस ने देवेंद्र थापा निवासी रामपुर रोड फुलचौड़, उज्ज्वल सिंह पर्गाई निवासी जीतपुर नेगी और संदीप कुमार निवासी देवलचौड़ को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़ें
सड़क हादसे में एक की मौत,एक गंभीर

रामनगर। गुरूवार सुबह सड़क हादसें में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर कंचनपुर छोई के पास तेज रफ्तार ऑल्टो कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार सवार दोनों घायलों को बाहर निकाला। घायलों को रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। दूसरे व्यक्ति का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
मृतक का नाम भरत सिंह था, जिसका शव पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में घायल हुए पप्पू सैनी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार लग रहा है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। हाईकोर्ट ने दिए चमोली जिपं अध्यक्ष को प्रशासक का चार्ज देने के आदेश
नैनीताल। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को प्रशासक नियुक्त नहीं करने के खिलाफ दायर विशेष अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाया है। साथ ही राज्य सरकार से कहा है कि उन्हें जल्द प्रशासक का चार्ज दें और उसकी रिपोर्ट एक अप्रैल तक कोर्ट में पेश करें। अब पूरे मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी।
नैनीताल हाईकोर्ट में दायर विशेष अपील में रजनी भंडारी ने कहा है कि जिला पंचायतों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो गया था। उसके बाद सरकार ने सभी निवर्तमान अध्यक्षों को प्रशासक बना दिया, लेकिन उन्हें प्रशासक नहीं बनाया गया। जब उन्होंने इस पर आपत्ति की तो सरकार की ओर से कहा कि उनका मुकदमा हाईकोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए उन्हें प्रशासक नहीं बनाया जा सकता।
गुरूवार को हुई सुनवाई पर रजनी भंडारी की तरफ से कहा गया कि वो हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहाल हो गई थीं। बहाली का आदेश आज भी बरकरार है।
आगे पढ़ें
सरकारी भूमि पर बनी मजार पर चला बुल्डोजर

हरिद्वार। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान लगातार जारी है। शहर के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इससे पहले, जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही गुरूवार बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने साफ किया कि अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा। अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।आगे पढ़ें
अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में गिरा,तीन घायल

देहरादून। मसूरी-देहरादून मार्ग पर गजी बैंड के समीप सुबह के समय एक ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमे सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक चालक और दो व्यक्तियों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि सीमेंट के बोरों से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए ट्रक खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि ट्रक (यूके 17 सीए 4014) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के समय ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायलों में चालक मोहम्मद दानिश (उम्र 26 वर्ष), निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), राजेश (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार, वर्तमान में सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर । साथ ही विनय यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर बताए जा रहे है।इसे भी पढ़े
मुठभेड में एक गौ-तस्कर को पैर में लगी गोली,गिरफ्तार,अन्यों की तलाश जारी

हरिद्वार। देर रात पुलिस से मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से एक गौ-तस्कर घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौका पाकर फरार हुए अन्य गौर-तस्करों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में बछड़ा चोरी कर कार में डालकर ले जा रहे गौ तस्करों को पुलिस ने आधी रात सिडकुल के नवोदय नगर क्षेत्र में घेर लिया। पुलिस से बचने के प्रयास में गौ तस्करों की कार एक पेड़ से टकरा गई। खुद को घिरता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगने के बाद दबोच लिया गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पकड़े गए तस्कर की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल गौ तस्कर से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल के नवोदय नगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर सेंट्रो कार में ले गए हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गए और संदिग्ध कार की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में पुलिस टीम का गौ तस्करों से आमना-सामना हो गया।
