राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनीं

Spread the love
राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनीं
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। राजभवन में समयकसमय पर पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं आम नागरिकों की समस्याएं सुनने तथा उनका समाधान सुनिश्चित करने हेतु जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
बुधवार को आयोजित जन मिलन में दूरस्थ जनपदों ऊधमसिंह नगर, पौड़ी सहित हरिद्वार व देहरादून आदि जिलों से 15 लोगों द्वारा अपनी-अपनी शिकायतें/समस्याएं राज्यपाल के सम्मुख रखीं जिनमें, पेंशन न मिलने, भूमिकृविवाद एवं धोखाधड़ी, रोजगार दिलाए जाने से संबंधित, विभिन्न विकास कार्यों और आर्थिक सहायता व अन्य प्रकार की समस्याएं मुख्य रूप से थी।
राज्यपाल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उपस्थित शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को समस्याएं तत्काल प्रेषित की जाएं तथा शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ताओं को समाधान की स्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।
राज्यपाल ने कहा कि अधिकतर समस्याएं छोटी व सामान्य प्रकृति की हैं, जिनका समाधान समय पर न होने से आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी समस्याओं का त्वरित और नियमानुसार निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तुत समस्याओं का निश्चित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

आगे पढ़ें

महिला पटवारी का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
हरिद्वार। बुधवार को तहसील में एक महिला पटवारी के सहायक अनुज कुमार को   विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सहायक ने एक व्यक्ति से प्लाट के दाखिल खारिज के नाम पर 4,500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस संबध में आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका ने एक सहायक रखा है। एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट खरीदा था।प्लाट के दाखिल खारिज कराने के संबंध में पटवारी वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दे रहे थे। बुधवार को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से इस काम के लिए रिश्वत की धनराशि की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने रिश्वत ना देकर विजिलेंस में शिकायत की। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

रिश्ते हुए शर्मसार,पिता पर पुत्री के साथ दुराचार का आरोप
नैनीताल। जिले में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता पर अपनी ही बेटी के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने की पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नैनीताल में एक महिला ने अपने पति पर दस वर्षीय बेटी के साथ दुराचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले अपने पिता की ओर से किए गए अनुचित व्यवहार और मारपीट की जानकारी दी। मां ने पहले तो बेटी की बात पर विश्वास नहीं किया. लेकिन कुछ दिन बाद जब बच्ची ने दोबारा शिकायत की और बताया कि जब वह (मां) काम पर बाहर जाती है। तब पिता उसके साथ अशोभनीय हरकतें करता है। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया।
महिला के अनुसार, यह सब काफी समय से चल रहा था। आरोपी पिता ने बच्ची को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 67(2), 115(2), 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.। आरोपी पिता फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के बाद पॉक्सो कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।आगे पढ़ें

शासन ने किया दो आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। इस दौरान इंटेलिजेंस शाखा को मजबूत करने की कोशिश की गई है। इंटेलिजेंस शाखा में करण सिंह नगन्याल को अहम जिम्मेदारी मिली है। हालांकि पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इंटेलिजेंस शाखा में इंडिपेंडेंट बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
उत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच फिलहाल दो अफसरों के आदेश सामने आए हैं।ें कुछ दूसरे अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाए काफी समय से चल रहीं थी, जिस पर गृह विभाग के आदेश ने मोहर लगा दी है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार वीके को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनसे पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
इसी तरह आईपीएस अधिकारी करन सिंह नगन्याल के पास फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ उन्हें पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी मिली है। पहले से ही यह आकलन किया जा रहा था कि करण सिंह नगन्याल को अभिसूचना में जिम्मेदारी है

आगे पढ़ें

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने डेढ़ साल के मासूम को कूचला,चालक फरार
हरिद्वार। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। . मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये पूरी घटना बहदराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव की है। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि डेढ़ साल का मासूम बच्चा घर से बाहर आता है, तभी वहां से गुजर रही खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली उसे कुचल देती है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरह की ये तीसरी घटना है। वहीं मौके पर पहुंचे शांतरशाह पुलिस स्टेशन प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
इसके साथ ही पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आगे पढ़ें
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक फरार
देहरादून।

जिले के विकासनगर रसूलपुर में एक डंपर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार डंपर चालक को तलाश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर कालसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गया।  घटना में बाइक सवार को काफी चोटें आई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को 108 एम्बुलेंस से विकासनगर के सरकारी अस्पताल पंहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाजार पुलिस स्टेशन प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया 112 से सूचना मिली की विकासनगर कालसी मोटर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट रसूलपुर के समीप डंपर और बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल विकासनगर लाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान प्रदीप (28) के रूप में हुई है। प्रदीप ग्राम देऊ थाना कालसी का रहने वाला है।
बाजार पुलिस स्टेशन प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से ही डंपर चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।आगे पढ़ेंजेल में पाए गए 15 एचआईवी पॉजिटिव
हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार में 15 एचआईवी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 7 अप्रैल को जेल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इन कैदियों का नियमानुसार उपचार शुरू कर दिया गया है और जेल में अन्य कैदियों के बीच कोई भ्रम या डर ना फैले, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। बता दे कि वर्तमान में जिला कारागार में इस समय करीब 1100 बंदी हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले वर्ष 2017 में भी मेडिकल जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे।वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जेल प्रशासन इस स्थिति को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।आगे पढ़ें
यूकेडी सीएम आवास कूचः पुलिस ने लगाए कार्यकर्ताओं पर कई आरोप,मामला दर्ज
देहरादून। राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय मूल के दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों के विरोध में मंगलवार को यूकेडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। आरोप है कि  इस दौरान अज्ञात यूकेडी  कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और सरकारी कामकाज में बाधा डाली। इस मामले में पुलिस स्टेशन प्रभारी की शिकायत पर  अज्ञात यूकेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है।  करनपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि  8 मार्च को यूकेडी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय मूल के व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे झूठे मुकदमों के विरोध में परेड ग्राउंड पास सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राजपुर रोड से न्यू कैंट रोड होते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड आवास कूच किया। जिसमे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद थी।
पुलिस स्टेशन प्रभारी ने शिकायत में बताया है कि करीब 250 से 300 यूकेडी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर एक वाहन में लॉउड स्पीकर के माध्यम से सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी करते हुए एक समूह में कनक ,ओरिएंट से राजपुर रोड होते हुए न्यू कैंट रोड से हाथीबड़कला बैरियर के लिए चले। इसी दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कनक के पास लगी होर्डिंग और पोस्टरों (जोकि सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकारी विभाग द्वारा लगवाये गये थे) को तोड़फोड़ कर फाड़ दिया।, जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। शिकायत में बताया गया कि पुलिस द्वारा रैली को सड़क के एक किनारे करने का प्रयास किया गया, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता सड़क के बीचों बीच बैठ गए, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ यातायात अवरुद्ध हो जाने के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी, जिसमें सरकारी एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहन भी फंस गए। अज्ञात कार्यकर्ताओं द्वारा एकराय होकर सड़क पर सरेआम बैठकर मार्ग अवरुद्ध करने और सरकार विरोधी नारेबाजी कर उत्पात मचाने, सरकारी कार्य में डालने और होर्डिंग्स व तोड़फोड़ की गई। तहरीर के आधार अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि यूकेडी नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर यूकेडी मुखर है। इस मुद्दे पर यूकेडी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है।आगे पढ़ें
लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया नेपाली युवक
चंपावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाली युवक को 11 लाख रुपये से अधिक की भारतीय

मुद्रा के साथ पकड़ा है। खुद को बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय बताने वाला युवक धनराशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसबी ने धनराशि को जब्त करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया।
बनबसा में नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी सुरक्षा पर तैनात रहती है। बुधवार सुबह जांच दल ने भारत से नेपाल जा रहे युवक को जांच के लिए रोका। नेपाल के ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद के पास 11 लाख 500 रुपये की नगदी पकड़ी गई।पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता है। छुट्टी पर अपने गांव नेपाल जा रहा है। युवक से भारतीय मुद्रा से जुड़े कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसएसबी ने धनराशि कस्टम को सौंप दी।
एसएसबी टीम में एसआइ आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार शामिल रहे। भारत से नेपाल जाने पर अधिकतर 25 हजार रुपये की नगदी ले जाने की अनुमति है।आगे पढ़ें
खेतों से पानी की मोटर चुराने वाले तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। किसानों की खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले 3आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी चार मोटर, केबिल तार व दो बाइक व एक कार बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को प्रविन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम प्रह्लादपुर द्वारा थाना खानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 7कृ8 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके व अन्य किसानों के खेतो से पानी की मोटर व तार चोरी कर ली गयी है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शेरपुर बस अड्डे पुरकाजी मुजफ्फर नगर से स्थानीय नागरिकों व पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 4 विघुत पानी की मोटर व चोरी में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कार बरामद की गई है। गिरफ्तार चोरों के नाम लवप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर, दविन्द्र सिंह पुत्र सुब्बा सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व दविन्द्र सिंह पुत्र साहब सिह निवासी ग्राम बढ़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है।किशेरियों से मारपीट का वीडियों वायरल होने के बाद दो गिरफ्तार,दो की तलाश
बागेश्वर। कपकोट में दो किशोरियों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर महिला आयोग ने खुद ही संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वीडियो में दो किशोरियों को चार युवक बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है कि पहाड़ के दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं।
उन्हें पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।। दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसिलिंग कराई गई है। आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि यह निर्मम वीडियो सोशल मीडिया से तुरंत हटना चाहिए ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। अध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों ने इस प्रकार के अपराध को अंजाम देकर और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का काम किया है।आगे पढ़ेंएक घर में हुआ रहस्यमयी ढंग से धमाका,पांच गंभीर,जांच में जुटी पुलिस ने किया घटनास्थल को सील
हरिद्वार। बुधवार अल सुबह आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र के एक मकान में रहस्यमयी ढंग से जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया।  धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं। जिसके कारण अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। मौके पर पहंुची पुलिस बलास्ट के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आसपास के लोग भी धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए। घायल हुए पांच लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। इसमें हैरान करने वाली   बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो डी 2
देर रात डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार,एक की मौत,दो गंभीर
हरघ्द्विार। बीती देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार रानीपुर झाल के समीप डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक हालत गंभीर होने के चलते उसे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक स्कोडा कार हरियाणा से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जैसे ही कार रानीपुर झाल के पास पहुंची, वह अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल, निवासी ए-17, ब्रजेश नगर, सहारनपुर के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों में ईशु निवासी हरिपुर कला, हरिद्वार है।घ् जबकि दूसरे घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ्तार माना जा रहा हैघ्।