हरिद्वार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए धर्मनगरी हरिद्वार से एक दिन पहले हरिद्वार से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो गया है। बदरी केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। उधर, रुद्रप्रयाग और चमोली में तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है।

अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरू हो जाएगी। जिसके लिए मंगलवार 29 अप्रैल को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी की पूजा के बाद चारधाम यात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। यात्रियों के पहले जत्थे की गाड़ियों को पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इधर केदारनाथ धाम यात्रा के कपाट खुलने में अब कम समय रह गया है। सरकार और जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग यात्रा को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। इस बार यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम में अतिरिक्त पर्यावरण मित्र ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिससे लगातार स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रहे। केदारनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नीरज कुमार कुकरेती ने बताया कि केदार मंदिर परिसर, हेलीपैड, आस्था पथ, मंदिर मार्ग समेत भैरवनाथ मार्ग पर 55 पर्यावरण मित्र तैनात रहेंगे। इस तरह से औसतन हर किलोमीटर पर 20 पर्यावरण मित्र तैनात होंगे. उधर, सुलभ इंटरनेशनल की तरफ से भी करीब 550 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की जा रही है।आगे पढ़ें
डीएम ने अफसरों को दिए सारी व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही धाम, यात्रा मार्ग, होल्डिंग प्वाइंट और मेडिकल हेल्थ पोस्ट पर बिजली पानी समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।
दूरसंचार विभाग को यात्रा मार्ग के साथ ही बदरीनाथ और घांघरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारू करने को कहा है। जबकि, जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, पेट्रोल, गैस आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस विभाग को धाम में बाहरी लोगों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करने को कहा है।
बैठक लेते चमोली डीएम संदीप तिवारी वहीं, खाद्य संरक्षा अधिकारी को सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा करने सख्त निर्देश दिए हैं। यात्रा के मद्देनजर कमेड़ा से बदरीनाथ तक सेक्टरों में बांटा गया है. जहां सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। वहीं, माणा में 12 सालों बाद 14 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले पुष्कर कुंभ को लेकर पीडब्ल्यूडी को भीम पुल से केशव प्रयाग तक रेलिंग लगाने व संगम पर जंजीरे लगाने एवं बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगे पढ़ें
एक मई से फिर उत्तराखण्ड का मौसम बदलने के आसार
देहरादून। मई के महीने की शुरुआत से ही मौसम करवट लेने के प्रबल आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के अधिकतर जिलों में आने वाले दिनों में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम में यह बदलाव प्रदेश में एक मई से लेकर छह मई तक दिखाई देगा।
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 का आगाज होने जा रहा है। चारों धामों के कपाट तय कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी राज्य में मौसम बदलने की चेतावनी जारी की है। एक मई से छह मई तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। खासकर चारधाम यात्रा मार्गों पर मौसम की यह गतिविधि यात्रियों के लिए चुनौती बन सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और यात्रा मार्गों पर सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है। शासन ने सभी धामों में मेडिकल, पेयजल, भोजन, और शरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश भी जारी किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आगे पढ़ें
चारधाम यात्रा: भीड़ मैनेजमेंट के लिए सात जिलों में बनाए गए 68 हॉल्टिंग प्वाइंट
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर इस बार एक बेहद ठोस और व्यवस्थित योजना तैयार कर ली है। बीते वर्षों में यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था के चलते मिले अनुभवों से सबक लेते हुए सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। धामों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एडवांस प्लानिंग के तहत हॉल्टिंग प्वाइंट्स, पार्किंग स्थल और यात्रा मार्गों पर सघन जांच व्यवस्था लागू की जा रही है। चारधाम मार्गों पर अब यदि भीड़ अत्यधिक बढ़ती है या किसी आपदा जैसी स्थिति बनती है तो श्रद्धालुओं को तयशुदा हॉल्टिंग प्वाइंट्स पर रोक दिया जाएगा।
इन प्वाइंट्स पर होटल, धर्मशाला, स्कूल, कॉलेज और कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाओं को चिन्हित कर रखा गया है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ कर दिया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन की पूरी कमान राजधानी देहरादून स्थित पटेल भवन में स्थापित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के हाथों में होगी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के मुताबिक, कंट्रोल रूम जिलों से समन्वय बनाते हुए स्थिति पर नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करेगा। चारधाम यात्रा पर जाने वाले हर वाहन की कड़ी तलाशी ली जाएगी। तपोवन, भद्रकाली, कटापत्थर और कुठालगेट सहित कई चेकपोस्ट सक्रिय कर दिए गए हैं। प्रत्येक वाहन के दस्तावेज, टायर की स्थिति और फिटनेस की जांच होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे घिसे टायर या रिट्रीटेड टायर वाले वाहनों से यात्रा न करें और ड्राइवर चप्पल पहनकर वाहन न चलाएं. पुलिस और आरटीओ की टीमें यात्रा मार्गों पर दिन-रात तैनात रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित रह सके।
यात्रा मार्गों की यातायात व्यवस्था का अध्ययन और निगरानी करने के लिए सरकार ने परिवहन विभाग की तीन सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है। उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा की अगुवाई में देहरादून आरटीओ संदीप सैनी और पौड़ी के आरटीओ द्वारका प्रसाद इस टीम में शामिल हैं। टीम ने केदारनाथ रूट से निरीक्षण की शुरुआत भी कर दी है।चारधाम यात्रा मार्ग पर हॉल्टिंग प्वाइंट के साथ ही जिलों में पार्किंग स्थलों की भी पहचान कर ली गई है। देहरादून में 28, हरिद्वार में 17 पौड़ी में 13, रुद्रप्रयाग में 18, चमोली में 31, टिहरी गढ़वाल में 23 और उत्तरकाशी में 4 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। कुल मिलाकर 136 पार्किंग एरिया तैयार किए गए हैं, जिनमें बड़े और छोटे वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है।
आगे
किसानों के खातों में गड़बड़ झाला कर लाखों के घोटाने का आरोपी गिरफ्तार
चम्पावत। किसानों के खातों में गड़बड़ी कर 81 लाख 8 हजार 948 रूपयों का घोटाला करने के आरोपी सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रांन्तर्गत बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति दुबड चम्पावत पाटी में स्थित है, जिसमे पाटी ब्लाक क्षेत्र के किसानों के द्वारा समिति के माध्यम से रबी एवं खरीफ की फसलों के लिये ऋण लिया जाता था । उक्त समिति में जय राम नामक व्यक्ति वर्ष 2012 से मई 2024 तक सचिव के पद पर तैनात था। उस दौरान सचिव जयराम द्वारा किसानों के खातों में गडबडी की गई जिसकी शिकायत किसानों द्वारा की गई थी। जिसके क्रम में सदस्य सचिव जिला प्रशासनिक कमेटी, प्रा.कृ.ऋण सह.समितियां केन्द्रियन सेवा जिला सहकारी समितियां उत्तराखण्ड चम्पावत द्वारा पाँच सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया। जाँच समिति द्वारा अपनी जाँच पूर्ण करने के उपरान्त अपनी जाँच में तत्कालीन निलंबित सचिव जयराम के द्वारा समिति व काश्तकारों का कुल 81 ,08,948/-(इक्यासी लाख आठ हजार नौ सो अडतालिस रुपये ) का गबन करना तथा समिति के दस्तावेजों में कूट रचना करने का दोषी पाया गया। उक्त जांच के आधार पर जाँच समिति के सदस्य अनिल जोशी सहायक विकास अधिकारी विकासखण्ड पाटी की तहरीर पर थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला स्थानीय किसानों व ग्रामीणों की भावनाओं से जुडा होने तथा गम्भीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस ने फरार आरोपी निलम्बित सचिव जय राम को पाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मुठभेड के बाद दो पैट्रोल पंपों में डकैती डालने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
उधम सिंह नगर। जिले के खटीमा और किच्छा के पेट्रोल पंप पर तमंचे की नोक पर डकैती डालने वाले पांच आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड हो गयी। जिसके बाद पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार डकैतों से लूटी गी नकदी, दो तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार किच्छा और खटीमा के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले पांच डकैतों को जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें एक डकैत के पैर में गोली लगी है। घायल डकैत का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल डकैत से अस्पताल में पूछताछ की। डकैती की घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक 24 और 26 अप्रैल की रात्रि में खटीमा और किच्छा क्षेत्र में दो बाइकों में सवार 7 डकैतों द्वारा तमंचे की नोक पर पंप कर्मचारियों से हजारों रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से दोनों थानों की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी लूट के इरादे से नानकमत्ता और खटीमा के बीच के क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। इस पर कोतवाली किच्छा और खटीमा पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान डकैतों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर झोंकी तो एक डकैत सूरज उर्फ माफिया घायल हो गया। घायल को हिरासत में लेकर नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्रथमिक उपचार के बाद डकैत को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार हुए अन्य चार डकैतों को पुलिस टीम ने दबोच लिया।