छात्र पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,पांच अन्यों की तलाश जारी
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मौका पाकर पांच अन्य भागने में कामयाब रहे। जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर ज्वालापुर सराय रोड पर बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में लाठी-डंडों से हमला किया था। इससे पहले की कोई उसे बचाने का प्रयास करता, हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। उज्जवल मूल रूप से कैराना शामली उत्तर प्रदेश का निवासी है। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से दहशत फैल गई थी। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और उनकी टीम ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर हमलावरों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया। तभी हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में निष्कर्ष त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। जबकि उदयराज, निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उनके कई साथी भागने में कामयाब रहे। घायल निष्कर्ष त्यागी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी समेत कई अधिकारियों ने पहले मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घायल निष्कर्ष त्यागी से पूछताछ की। पूछताछ में यह सामने आया कि निष्कर्ष त्यागी और उदय राज दोनों के पिता आइटीबीपी दिल्ली में हैड कांस्टेबल हैं। सभी आपस में दोस्त हैं और घूमने फिरने का इरादे से स्कॉर्पियो में हरिद्वार पहुंचे थे। उनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं। देर रात तक फरार हमलावरों की तलाश चल रही है।
आगे पढ़ें
देर रात हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला,सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान
हरिद्वार। देर रात रुड़की क्षेत्र में हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई।कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार में लगे सीएनजी सिलेंडर को फटने से भी बचा लिया। किन्तु इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
े.बीती देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसके बाद कार में सवार यात्रियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन रुड़की को दी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही कार में लगे सीएनजी फिटेड सिलेंडर को भी फटने से बचा लिया। यदि सीएनजी सिलेंडर फट जाता तो आसपास अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकता था और बड़ी घटना भी हो सकती थी। इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। कार दिनेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा चला रहा था.वाहन चालक द्वारा बताया कि वह सोनीपत हरियाणा से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के सामने पहुंचे तो एक राहगीर पुलिसकर्मी द्वारा हमारे वाहन को ओवरटेक कर रोका गया और बताया गया कि उनकी कार से भयंकर धुआं निकल रहा है। जैसे ही कार को रोका और नीचे उतरे तो आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार सभी यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई