- फोटो डी 7
गिरिजा देवी मंदिर में साधना करने पहंची विदेशीसाध्वी,विवाद की स्थिति बनी
रामनगर। रामनगर पहुंची एक महिला विदेशी साध्वी इन दिनों गिरिजा देवी मंदिर में नवरात्र पर नौ दिन तक साधना में लीन रहना चाहती है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से बिना अनुमति खुले में साधना करने को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।
मामला अब प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है। फिलहाल बिना अनुमति के गिरिजा मंदिर में साधना के लिए पहुंची साध्वी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। गिरिजा मंदिर समिति ने एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है। दरअसल रविवार से नवरात्र आरंभ हुए हैं। ऐसे में आस्था रूस की रहने वाली महिला साध्वी को गिरिजा मंदिर खींच लाई। साध्वी मंदिर मंदिर परिसर में दो साधुओं की देखरेख में वह निराहार अखंड धूनी पर नौ दिन तक 24 घंटे निरंतर खड़े रहकर खंडेश्वरी तपस्या करेगी। इस बात की जानकारी जैसे ही मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी को मिली। उन्होंने विदेशी महिला व मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना अनुमति साधना करने के लिए मना किया। इस पर साध्वी के साथ मौजूद साधुओं की ओर से मौके पर विवाद की स्थिति हो गई। एक साधु हिमांचल प्रदेश का तो दूसरा पंजाब का बताया जा रहा है। पुलिस व खुफिया विभाग के लोगों को साध्वी महिला ने अपना पासपोर्ट व ई-वीजा दिखाया। साध्वी के वीजा की वैधता अभी अगले कुछ महीनों तक वैध है। खुफिया विभाग के लोगों ने साध्वी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह मौन व्रत में होने की वजह से कुछ नहीं बोल पाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह ने बताया कि महिला मंदिर परिसर में खुले में साधना करना चाहती है। उसके साथ अन्य लोग भी आए हैं। विदेशी महिला की वजह से मामला गंभीर है और साध्वी बिना अनुमति साधना करना चाहती है। एसडीएम को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है।फोटो डी 5
स्पाइसजेट ने ढाई साल बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फिर शुरू की उड़ानें
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार को करीब ढाई साल बाद विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने वापसी करते हुए अपनी फ्लाइट को उतारा। पहली फ्लाइट बंगलूरू से हवाई यात्रियों को लेकर सुबह 7.53 पर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी। स्पाइसजेट ने रविवार से देहरादून एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ानों को शुरू कर दिया है। जिस कारण पहली फ्लाइट बेंगलुरु से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची।
ज्वहीं एयर इंडिया ने भी अपनी एक सुबह की फ्लाइट को मुंबई के लिए शुरू कर दिया है। यह उड़ान रविवार सुबह सात बजे मुंबई से देहरादून पहुंची। समर सीजन को देखते हुए कई दूसरी कंपनियों ने भी अपनी फ्लाइट की संख्या में इजाफा किया है।फोटो डी 6
टोल प्लाजा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
देहरादून। लच्छीवाला टोल पर दुर्घटना के मामले को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरना स्घ्थल पहुंचे और प्रदर्शन को समर्थन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा शुरू से ही दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। इसे हटाने की मांग पूर्व में भी की जा चुकी है। जिसकी सुध शासन प्रशासन लेने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि अब भी यदि शासन प्रशासन ने टोल प्लाजा पर जनहित में कोई फैसला नही लिया तो वे उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इससे पहले टोल प्लाजा को हटवाने के लिए रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक बैठक हुई थी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों से भी मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया था।बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, भगवान सिंह पंवार, राकेश अग्रवाल, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्रा,सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, मदन शर्मा, बृजभूषण बहुगुणा, सिंहराज पोसवाल, मनीष जाटव, रणधीर सिंह मौर्य, सुमित चौहान, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला बाघिन का शव
नैनीताल। रविवार सुबह रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। जिससे विभाग कर्मियांे ने हडकंप मच गया। वन विभाग ने बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बाघिन के शव पर चोट के निशान है, सिर से काफी खून बह रहा था। वहीं मौके पर हाथियों के झुंड के भी निशान दिखाई दिए है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन को हाथियों के झुंड मारा होगा। इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत के सही वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। फिलहाल मौके पर वन कर्मियों की टीम जांच पड़ताल में लगी है।