Likhwar gaon, सीबीएसई द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में प्रतापनगर क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का 10 th और 12 th का रिजल्ट 100 फीसदी रहा,सभी छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई. सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट 100 फीसदी रहा, जिसमें स्कूल में ओवरऑल के तहत क्लास 12 में प्रथम स्थान पर 87.5 अंको के साथ आशीष रहे तो दूसरे स्थान पर 86.5 अंको के साथ प्रतिभा तो 83.8 अंको के साथ रचना तीसरे स्थान पर रही, वहीं 12 th साइंस में पहले स्थान पर 83.8 के साथ रचना प्रथम,71 फीसदी के साथ सिमरन द्वितीय तो 69 फीसदी अंको के साथ आर्यन कुड़ियाल तीसरे स्थान पर रहे, वहीं 12 th आर्ट्स में 87.5 अंको के साथ आशीष प्रथम, 86.5 अंको के साथ प्रतिभा दूसरे तो 80.5 अंको के साथ शालिनी रावत तीसरे स्थान पर रही. वहीं स्कूल में 10 th क्लास में 86.7 अंको के साथ दिव्यांश सिंह प्रथम, तो हमारे लिखवार गांव की दीपिका पैन्यूली 84.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही तो 82.6 अंको के साथ वंशिका पँवार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. पुनः सभी छात्र छात्राओं को बधाई, साथ ही प्राचार्य वेदप्रकाश जी सहित उनकी पूरी टीम को भी बधाई.इन सभी होनहार छात्र छात्राओं के सपने ईश्वर पूरे करें.
आगे पढ़े.
सीबीएसई के आज घोषित परीक्षा परिणाम में हमारे गांव की मेधावी छात्रा दीपिका पैन्यूली पुत्री श्रीमती एवं श्री सुरेश पैन्यूली,(जीएसटी विभाग )ने केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड में 10 th क्लास में 84.5 अंको के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया है, साथ ही चाचाजी स्व श्री किशोरी पैन्यूली जी के सुपुत्र अभिषेक पैन्यूली ने 12 th में 85 अंक हासिल किए. दोनों होनहार छात्र /छात्रा को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें. बेहद सुखद है कि चाचाजी स्व किशोरी लाल पैन्यूली जी जो अल्पकाल में इस दुनिया से चले गए थे आज उनके बेटे अभिषेक ने 85 फीसदी अंक हदील किए ऐसे मेधावी बच्चों को विशेष बधाई, अभिषेक की माताजी और सभी परिवार जनों को भी बधाई.दिवंगत किशोरी चाचाजी को नमन,ईष्ट कुल देवता की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे.
हमारे गांव के एक और मेधावी छात्र आयुष पैन्यूली पुत्र श्रीमती एवं श्री जयदेव प्रसाद पैन्यूली ने NDS ऋषिकेश से 92 प्रतिशत अंको के साथ 12 th की परीक्षा उत्तीर्ण की है, भुला आयुष को बधाई साथ ही चाचाजी श्री जयदेव प्रसाद पैन्यूली जी के समस्त परिवार को बधाई.ईष्ट कुल देवता की कृपा सदैव बनी रहे.
आगे पढ़ें
सीबीएसई द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में प्रतापनगर क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का 10 th और 12 th का रिजल्ट 100 फीसदी रहा,सभी छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई. सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट 100 फीसदी रहा, जिसमें स्कूल में ओवरऑल के तहत क्लास 12 में प्रथम स्थान पर 87.5 अंको के साथ आशीष रहे तो दूसरे स्थान पर 86.5 अंको के साथ प्रतिभा तो 83.8 अंको के साथ रचना तीसरे स्थान पर रही, वहीं 12 th साइंस में पहले स्थान पर 83.8 के साथ रचना प्रथम,71 फीसदी के साथ सिमरन द्वितीय तो 69 फीसदी अंको के साथ आर्यन कुड़ियाल तीसरे स्थान पर रहे, वहीं 12 th आर्ट्स में 87.5 अंको के साथ आशीष प्रथम, 86.5 अंको के साथ प्रतिभा दूसरे तो 80.5 अंको के साथ शालिनी रावत तीसरे स्थान पर रही. वहीं स्कूल में 10 th क्लास में 86.7 अंको के साथ दिव्यांश सिंह प्रथम, तो हमारे लिखवार गांव की दीपिका पैन्यूली 84.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही तो 82.6 अंको के साथ वंशिका पँवार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. पुनः सभी छात्र छात्राओं को बधाई, साथ ही प्राचार्य वेदप्रकाश जी सहित उनकी पूरी टीम को भी बधाई.इन सभी होनहार छात्र छात्राओं के सपने ईश्वर पूरे करें.
चंद्रशेखर पैन्यूली