युवती से दुष्कर्म का आरोपी  गिरफ्तार

Spread the love
युवती से दुष्कर्म का आरोपी  गिरफ्तार
देहरादून। युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर युवती को उसके चंगुल से आजाद कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अपनी पुत्री के बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पटेलनगर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उक्त व्यक्ति द्वारा नूर मोहम्मद नाम का लड़के द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के पंजाब में होने की जानकारी मिली, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम को तत्काल गैर प्रान्त पंजाब रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा आरोपी के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नसीम को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अपहर्ता को बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आगे पढ़ें

जंगल से बरामद हुआ लापता महिला का शव
हल्द्वानी। बीते कुछ दिनों से  लापता महिला का शव काठगोदाम स्थित कालीचौड़ मंदिर के पास जंगल से बरामद किया गया है।  मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, बीती 26 मार्च से नवाबी रोड की रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने घर से गायब थीं। महिला अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन 4 दिन बाद उसकी जंगल में लाश मिली है। परिवार ने उनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। परिजनों और पुलिस की तलाश के बीच कालीचौड़ के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची काठगोदाम थाने की पुलिस टीम ने शव की पहचान के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया। परिजनों के पहुंचने पर उन्होंने महिला की पहचान की। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक जांच कराई। पुलिस की मानें तो शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिससे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है। मौके पर जहरीला पदार्थ की सीसी बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।