टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त 11 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जानिए समचार

Spread the love

देहरादून दिनांक 30 मार्च 2024, लोेकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के समय सारणी के तहत् आज नामवापसी के दिवस में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नही किया गया। रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज समस्त 11 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गए।
रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेेस से जोत सिंह गुनसोला प्रतीक चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी से नेमचन्द प्रतीक चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी से माला राज्य लक्ष्मी शाह प्रतीक चिन्ह कमल, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एंव राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी से नवनीत सिंह गुंसाई प्रतीक चिन्ह फूलगोभी, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से बृजभूषण करनवाल प्रतीक चिन्ह कैमरा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) रामपाल सिंह प्रतीक चिन्ह फलों से युक्त टोकरी तथा अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय प्रेमदत्त सेमवाल प्रतीक चिन्ह कड़ाई, बोबी प्रतीक चिन्ह हीरा, विपिन कुमार अग्रवाल प्रतीक चिन्ह गैस सिलेण्डर, सरदार खान पप्पू को प्रतीक चिन्ह ट्रक एवं सुदेश तोमर प्रतीक चिन्ह एअरकंडीस्नर आंवटित किये गए।
आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 30 मार्च 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त  व्यय  प्रवेक्षक़ राजेश कोठरी टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में नियमों की जानकारी दी तथा उनकी शंकाओं एवं सवालों के जवाब भी दिए।
माननीय व्यय प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय एवं व्यय रजिस्टर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से किसी रैली अथवा कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार सामग्री, कार्यालय भवन, वाहन आदि समुचित व्यय को व्यय लेखे में निर्धारित दरों पर शामिल किया जाएगा। एम.सी.एम.सी से अनुमति के पश्चात ही पोस्टर, बैनर इत्यादि का मुद्रण करया जाए जिसके नीचे मुद्रक का नाम अवश्य हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। नामिनेशन प्रक्रिया से चुनाव परिणाम तक के समस्त व्यय का निर्वाचन व्यय पंजिका में अंकन किया जाए।
निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को निर्वाचन सम्बन्धी समस्त व्यय निर्वाचन लड़ने हेतु खोले गए बैंक खाते से किये जाने हैं, 10 हजार तक की धनराशि ही नकद रूप से व्यय की जा सकती है, जिसका आहरण खोले गए बैंक खाते से होना अनिवार्य है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपराघिक इतिहास के सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में घोषणा अनिवार्य रूप से प्रकाशित कराई जानी है, जिसका व्यय निर्वाचन व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा।
बैठक में नोडल आदर्श आचार संहिता गौरव कुमार, नोडल एम.सी.एम.सी तीरथ पाल सिंह, नोडल व्यय अनुवीक्षण नीतू भण्डारी, सह व्यय नोडल शुभम तोमर, आलोक शाह, वीरेन्द्र सिंह भण्डारी आबकारी, एलडीएम संजय भाटिया, क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल, सहायक निदेशक आयकर आबिद अली, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, लाईजनिंग अधिकारी हरीश चन्द्र, सलाहकार राजीव गुप्ता, लेखाकार भरत सिंह, सहायक लेखाकार शिवम मौर्य एवं सूरज आदि उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने मत दाता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया.
देहरादून दिनांक 30 मार्च 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।”

  • जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग के मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए 30 मार्च 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक मतदाता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस आज महिला मतदाओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
    मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने 30 मार्च 2024 से 06 अप्रैल 2024 तक बूथ जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत् आज प्रथम दिवस पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपद में विभिन्न स्थानों पर रंगोली एवं स्कूटी रेली का आयोजन किया गया। देहरादून शहर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की स्कूटी रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने फ्लैग ऑफ किया गया। उक्त रेली में लगभग 125 स्कूटी पर 180 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली में स्कूटी मतदाता जागरूकता स्टीकर और महिलाओं द्वारा मतदान संबंधी नारों के साथ सर्वे चौक से प्रारंभ होकर बहल चौक से घंटाघर तदोपरांत ई सी रोड होते हुए आराघर पर समापन की गई। रैली मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राह में चलते लोगों, स्ट्रट वेण्डर, फल विक्रताओं आदि को मतदाता जागरूकता पैम्फलेट भी वितरित किए गए।