शिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज में आयोजित होगा प्रेस महाकुंभ ।
पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर होगी विस्तृत चर्चा । प्रेस को संवैधानिक अधिकार ,गाय और गंगा बचाने, टिहरी बाँध प्रभावित डेड लाख आबादी के साथ सरकारी समझौते को लागू करने का प्रस्ताव सम्मेलन में पास कर देश के राष्ट्रपति, सरकार को भेजेंगे!
प्रयाग राज सेक्टर 22 ,देहरादून ।परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराज जी ने दिया शुभकामना संदेश सुने
पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर प्रयागराज में अखिल भारतीय प्रेस महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा । प्रेस महाकुंभ के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली अध्यक्ष अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन ने बताया है कि प्रेस महाकुंभ में देश के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है! जिसमें
पत्रकारों के संवैधिनिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । एवं अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर विचार किया जाएगा तथा पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर जोर दिया जाएगा । अब तक इतनी बड़ी सफलता किसी संघठन को आंदोलन करने से नहीं मिली है य़ह बात गम्भीरता से देश के प्रेस को अपने दिल में हाथ रखकर सोचना चाहिए! एक प्रेस आदमीयों की पीड़ा को समझने का प्रयास पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय सा o समाचार पत्र ने किया और एसी हृदय विदारक घटना से प्रभावित परिवारों की चिंता को समझते हुए धरना प्रदर्शन मौन व्रत रख कर जेठ की ठण्ड, गर्मी में आपातकाल होने की वजह से अपने निवास स्थान लिखवार गावं प्रतापनगर जनपद टिहरी में 29 मई से 5 जून 2021 में किया!
देहरादून से प्रकाशित होने वाले *पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय सा o समाचार पत्र* ने इस खबर को प्रकाशित करने के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान 21 सितंबर को लेते हुए 23 नवंबर 2021 को सरकार को लागू करने के लिए भेज दिया ! उसके बाद लागू करने के लिए
उन्होंने कहा कि पहला प्रेस महाकुंभ 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार में आयोजित किया गया था!
और इसका सहयोग अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा ने हरिद्वार आकर किया ! इसका प्रतिफल से राष्ट्रपति सचिवालय से इसे लागू करने की कार्यवाही का पत्र प्राप्त हुआ है! इस वार महाशिवरात्रि के अवसर पर परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराज जी ज्योतिष पीठ के शिविर G-PAY no 9456334283
प्रयागराज में आयोजित किया गया है ।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सभी पत्रकारों को प्रेस महाकुंभ की शुभकामना देते हुए कहा है कि सभी पत्रकार इस प्रयागराज राज की धरती पर आकर महाशिवरात्रि पर्व में स्नान कर महाकुंभ के सन्देश को जनजन तक पहुचाने का काम करेंगे ।
बरिस्ट पत्रकार जीतमणि पैन्यूली ने कहा है कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना काल में राष्ट्र की सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है। उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को भी सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी। किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने
वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए 29 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय अपने आवास पर लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन व मौन व्रत किया था। जिस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र पहाड़ो की गूंज सहित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था ।खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 202 को सरकार को भेज दिया था। जिस पर देश के महामहीम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है। इस कोर्ट के निर्णय के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने 110 राष्ट्र अध्यक्ष के सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को पत्रकारों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए जनाना चाहा, इस पर प्रधानमंत्री जी ने देश का सच कहा कि हम पत्रकारों को मजबूत करने के लिए और अधिकार देना चाहते हैं
श्री पैन्यूली ने कहा कि देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार् बीरा नी ,और वरिष्ठ वकील उपाध्याय ने पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील पेश करवाने का कार्य किया हैं।
अब देश के पत्रकार साथियों को अपने संघठन में आप बने रहने के लिए स्वतंत्र हैं पर प्रेस हित की लड़ाई में कानून बनाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है उसका सम्मान करने के लिए आप गंभीर होकर सोचे समझे और इस यज्ञ में आहुति देने के लिए प्रयाग राज 25 फरवरी को सपरिवार पहुंचे 26 को सम्मेलन 10 बजे प्रारम्भ होनेसे पूर्व पहुचने का कष्ट करें! समय जीवन का सबसे अमूल्य निधि है इसका सदुपयोग अपने हित मे प्रयोग करने के बाद आपको बड़ा महत्व दिया जाएगा, कोई आपके ऊपर विना सरकारी अज्ञा के कार्यवाही पुलिस नहीं करेगी ! और हम अपना झूठा रोब दिखाने के लिए नेताओं के साथ फोटो खिंचाई बंद हो जाएगी ध्यान रहे और नोट कीजिए कि इसे लागू होने के बाद नेता आपके साथ फोटो खींचने के लिए लालायित रहेंगे!समय का ध्यान रखना होगा ! प्रेस एकता जिंदाबाद,
य़ह विश्व का प्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सम्मेलन है इस सौभाग्य प्राप्त करने के लिए आप भाग्यशाली है
गंगा त्रिवेणी संगम नजदीक होने की वजह से सेक्टर 19 की जगह सेक्टर 22 पानी की टंकी, कुम्भ पुलिस थाने से पहले शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ प्रभारी स्वामी मुकुंदा नंद ब्रह्मचारी के प्रबंधन में प्रेस सम्मेलन करने के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गयी है! यहीं पर श्री महेंद्र त्रिपाठी चेन्नई निवासी जिनका मोबाइल n0 9326809650 व्यवस्था देख रहे हैं उनसे आप सम्पर्क कर सकते हैं!
आपकी सुविधा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के नंबरों से सहायताप्राप्त कर ने के लिए दिया !