मा0 सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम
होगा बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पतालों पर जन निवेश का सोशल ऑडिट, प्रशासन की गंभीरता को मौके पर ही परखें जनमानसः डीएम
जनमानस की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण,
एक ही छत के नीचे होंगे सभी विभाग मौके पर ही पूर्ण की जाएंगी, योजनाओं के आवेदन की ओपचारिकताएं
स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, आधार कार्ड से लेकर दिव्यांग प्रमाण पत्र तक, पैंशन से लेकर, स्थायी निवास, किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर श्रमिक पंजीकरण कार्ड और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर।
अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना ही सरकार का परम लक्ष्यः जिलाधिकारी
19 एवं 20 मार्च को डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025, सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। डीएम सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां एक ही छत के नीचे सभी विभाग मौके पर ही पूर्ण करेंगे योजनाओं के आवेदन की सभी ओपचारिकताएं, स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर।
आगे पढ़ें
मुख्यमंत्री के निर्देश एवं स्थानिकों के सुझावों को समावेशित कर तैयार होगा हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान
हनोल मास्टर प्लान पर स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर परिसर में ही किया जाएगा विमर्श,
स्थानिकों के हितों को किया जाएगा समावेशित
डीएम 19 मार्च हनोल रात्रि प्रवास पर रहेंगे, करेंगे मास्टर प्लान चैंज, सुनेगे स्थानिको की सुझाव।
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025 , जिलाधिकारी सविन बसंल 19 मार्च को हनोल रात्रि प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा।
जौनसार बावर क्षेत्र के हनोल में महासू देवता के धाम को सुनियोजित तरीके से विकसित करने के लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी के माध्यम से टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि हनोल क्षेत्र में हर दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार किया जाए। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अच्छी सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सके।
जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजाइन कंस्लटेंट को निर्देशित किया कि हनोल के लिए प्रस्तावित टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान में सीवरेज और वाटर सप्लाई को भी शामिल किया जाए और फ्लोटिंग पॉपुलेशन (अस्थायी आबादी) का विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए हनोल क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान बनाकर फिर से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हनोल तक आने जाने वाले सभी सहायक सड़क मार्गाे का चौडीकरण और विस्तारीकरण को भी योजना में जोड़ा जाए। टोंस नदी किनारे घाट तक एप्रोच रोड़ रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि महासू देवता धाम में निर्मित होने वाली दुकानों में से 50 प्रतिशत दुकानें स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की जाएंगी।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 15 मार्च 2025,मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावलियां तैयार कराये जाने हेतु दिनांक-01.03.2025 से 15.03.3025 तक विषेश अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उक्त विषेश अभियान की समयावधि को विस्तारित करते हुए दिनांक 01.03.2025 से 22.03..2025 तक संशोधित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों/ नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण तैयार करवाना सुनिश्चित करें।