ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी  छह दिवसीय ज्योतिर्मठ* बदरिकाश्रम, हिमालय प्रवास पर पधार रहे हैं

Spread the love

आज  ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी  छह दिवसीय ज्योतिर्मठ* बदरिकाश्रम, हिमालय प्रवास पर पधार रहे हैं ।

जय बदरीविशाल 🚩

धर्म सम्राट 

‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी आज वैशाख कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार दिनांक 26 अप्रैल 2025 को को सायं 5 बजे अपने छह दिवसीय *ज्योतिर्मठ* बदरिकाश्रम, हिमालय प्रवास पर पधार रहे हैं ।

प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से 6:30 बजे तक सत्संग होगा ।
26 अप्रैल से 1 मई 2025 तक

आप सभी ज्योतिर्मठ के सौभाग्यशाली भक्तजन सादर आमन्त्रित हैं ।य़ह जानकारी 
स्वामी श्री प्रत्यक्चैतन्यमुकुन्दानन्द गिरि
विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने  दी है! सभी  भक्तजन धर्म सम्राट  की देश हित की मंगल  मय यात्रा के लिए  शुभकामनाएं देते हैं