देहरादून,मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा केदार नाथ के विकास कार्य मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व करने के लिए उच्च अधिकारीयों के साथ की और कार्यदाई संस्था को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये।
मुख्य सचिव के केदार नाथ वापसी के बाद श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पूर्व संरक्षक जीतमणि पैन्यूली ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। और उनसे आग्रह किया कि मंदिर समिति की सम्पति केदार नाथ और बद्रीनाथ बद्रीनाथ मंदिर की सम्पति निर्माण में खुर्द बुर्द छतिग्रस्त हुई है और जिनका उपयोग वहाँ के विकास निर्माण कार्य के लिए किया गया है। स्थानीय लोगों को प्रतिकर दिया गया है परन्तु बीके टी सी को उसका प्रतिकर नही दिया गया है. यह प्रतिकर 2019 में दिया जाता तो करोड़ो रूपये इसके व्याज से मंदिर के अन्य कार्य होते! परन्तु उस समय तो दो बार कर्म चारियों के वेतन, मानदेय पूजा की सामग्री की आपूर्ती के लिए पहड़ों की गूँज में खबर को प्रमुखता से प्रकशित कर, पूर्व संरक्षक के नाते विश्व प्रसिद्ध तीर्थ में धर्म संस्कृति के अनुसार पूजा करने के लिए सरकार से याचना करते रहे। (हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर श्री बद्रीनाथ धाम पूजा के लिए बद्री का दूध की व्यवस्था करने,पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार देने और 30 मई 2021से 5 जून 2021 तक अपने निवास स्थान गंगोत्री से केदार नाथ वाया कोटाल गांव केमुण्डा खाल यात्रा मार्ग पर स्थित लिखवार गांव देकर व्यवस्था में सुधार किया गया है और देहरादून से धरना प्रदर्शन की खबर को प्रकाशित होने के बाद मा और सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और उसके बाद दिनांक 9 नवम्बर 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो. वायडन के द्वारा 210 राष्ट्रओं प्रमुख के वर्चुवल सम्मेलन मा प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश का सच कहा है हम प्रधानमंत्री जी की स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामनाये विश्व हित में करते है ) सरकार ने तब उनको टुकड़े टुकड़े में वेतन,मान देय मिला। बिकट स्थिति में प्रदेश के रोजगार की लाइफ लाइन चारधाम यात्रा में सेवा करने वाले उन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना सेवा भाव बनाये रखने के लिए है।वह तीर्थ यात्रियों के देखते हुए भीड़ में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में ध्यान नहीं दे रहे है. ज़ब मंदिर समिति के हित के लिए बोर्ड बना है। इस प्रकार की लापरवाही मंदिर समिति और प्रदेश के भविष्य के लिए ठीक नही है।
कर्मचारी अधिकारी केदारनाथ बद्रीनाथ की ठंड में अपने जीवन की प्रवाह नहीं करते हुए भगवान की सेवा के साथ साथ यात्रियों की सेवा में दिन रात लगे रहते है. वहां वहां 1944 में आने वाले यात्रियों के देखते हुए एक्ट बना है अब 25 लाख यात्रियों से ज्यादा आये है । इस साल बुकिंग 40 लाख से ऊपर होगई है। केदार नाथ हेली सेवा 20 जून तक फूल होगई. या अधिकारी की संख्या में बढ़ोतरी कर आस्था से श्रद्धांलुओं की सेवा ज्यादा की जा सकती है। हमारे सुझाव पर मुख्य सचिव ने कार्यवाही करने की बात कही। उपनल से लगे कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए आग्रह किया प्रदेश के विकास के लिए श्री मधुकर गुप्ता प्रथम मुख्य सचिव का अनुसरण शासन को करने की आवश्यकता है
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो की आय बढ़ाने के लिए काली हल्दी कचूर गुणकारी है जंगली जान वरों से कोई नुकसान नहीं है। यह भी विदित है कि 20 वीं सदी की भगीरथ के नाम से श्रीमती राधा रतूड़ी को जाना जाना है टिहरी बांध में जल भरने का कार्य और देश हित में किया है। ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए कर्म करना पड़ता है यह तभी होसकता है ज़ब इच्छा शक्ति हो। यह श्रीमती रतूड़ी की कार्य करने के लिए इच्छा शक्ति प्रदेश एवं देश के विकास करने के लिए अनुकरणीय है।
और प्रदेश में बर्णित समस्याओं को पूर्ण कराने के लिए अख़बार की प्रति भेंट की है।
मुख्य सचिव को काली हल्दी ( कछुर ) भेंट कर पलायन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी मुख्य की किसानो की आय बढ़ाने का सुझाव दिया है.
उत्तराखंड में पालयन रोकने,बेरोजगारी दूर करने के किसानो की आय बढ़ाने के उपयोगी फसल है काली हल्दी से जंगली जानवरो खतरा नहीं है। कोरोना, खांसी, सुगर गैस, कैसर एवं अन्य बीमारी से बचाव करने के गुणों से भरपूर है । इसका उपयोग करने वाली महिलाओ को प्रसब मे सर्जरीक परेशानी का सामना नही करना पड़ता है. इसका प्रयोग, 2 ग्राम तक पानी दूध, शहद गर्मियों मंटा मे पानी के साथ कर सकते है। शरीर कटे हुए, सूजन के स्थान पर लगा कर स्वस्थ्य रखा जा सकता है। यह स्वयं पर प्रयोग करने एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रयोग कराने के बाद प्रति शरीर की रोधक छमता बढ़ाने के आधार पर दी है। आयुर्वेद के डाक्टर की सलाह लेकर प्रयोग कर सकते है.। इस अबसर पर यात्रा से पहले चारों धाम के मोटर मार्ग बाया केमुदा खाल चमियाल से निरिक्षण करने का आग्रह किया.।
ताकि यातायात का जाम के चलते स्थान पर और a असुविधा को आगे के लिए दूर किया जा सके. इस प्रकार के निरिक्षण करने पर यात्रियों को अच्छा संदेश जाता है। विदित हैकि
इस अवसर पर सचिव श्री सचिन कुर्वे, जिला प्रशासन, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे!मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं पुन:विकास कार्यों के मास्टर प्लान के फेस 2 के तहत 21 प्रोजेक्टस की
प्रगति की समीक्षा की |आगे पढ़ें