उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था संतुलित, वित्त आयोग की टीम ने जताया संतोष, जानिए 10 मुख्य समाचार

Spread the love
उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था संतुलित, वित्त आयोग की टीम ने जताया संतोष
राज्य को मिलने वाली आर्थिक सहायता में वृद्धि के आसार
देहरादून। 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ सोमवार को राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य के ढांचागत विकास और राज्य को मिलने वाली केन्द्रीय आर्थिक सहायता तथा केन्द पोषित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिसमें वित्त आयोग ने राज्य की आर्थिक स्थिति व विकास योजनाओं के बीच संतुलन पर संतोष व्यक्त किया।
आयोग के अध्यक्ष  डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम द्वारा केन्द्रीय करो में उत्तराखण्ड राज्य की हिस्सेदारी को बढ़ाने राज्य की केन्द्र पोषित योजनाओं की स्थिति तथा उसके बजट का आकार और वित्तीय घाटे की समीक्षा की गयी। आयोग के अध्यक्ष द्वारा ओवर आल स्थिति का नियंत्रण में होने तथा संतुलित होने की जानकारी देते हुए कहा गया कि राज्य की आर्थिक विकास दर और ढांचागत सुधारों के बीच चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होने राज्य के राजकोषीय घाटों में निरंतर हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने की बात कहते हुए कहा कि विकास की गति को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार की आय में आय में वृद्धि और टेक्स के बोझ को कम किया जाना चाहिए जिससे आम आदमी की रोजमर्रा की जिन्दगी प्रभावित न हो।
उल्लेखनीय वित्त आयोग द्वारा इस समीक्षा के आधार पर राज्य को विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत मिलने वाली केन्द्रीय योजनाओं में राज्य की हिस्सेदारी भी इसी से तय होती है तथा राज्य की हिस्सेदारी भी इसी से तय होती है। तथा राज्य की जरूरतों का खाका तैयार किया जाता है। इस बैैठक के बाद जो फैसले लिये जायेगें वह एक अप्रैल 2026 से लागू होगें। राज्य को किस मद में कितने धन की जरूरत होगी तथा राज्य को मिलने वाली विशेष सहायता कितनी होगी। राज्य और केन्द्र की योजनाओं में भागीदारी से लेकर अन्य तमाम मद जैसे ग्रीन बोनस जिसकी मांग राज्य सरकार द्वारा लम्बे समय से की जा रही है आदि तमाम अहम मुद्दो पर फैसला किया जायेगा। योजनागत व्यय को बढ़ाने और कम करने का आधार भी क्या हो सकता है जैसे मुद्दे अहम है राज्य के अधिकारियों ने इसके लिए पूर्व तैयारी की थी। देखना होगा वह केन्द्रीय आयोग की अपनी बातों से कितने सहमत कर पाते है बैठक में मुख्यमंत्री धामी के अलावा मुख्य सचिव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
नाले के तेज बहाव में बह गये कई वाहन

देहरादून। उत्तराखंड के बदीरनाथ धाम के अहम पड़ाल पीपलकोटी क्षेत्र में अचानक से नाले में तेज बहाव में पानी आ गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस पानी के बहाव में कई गाड़ियां भी बहने लगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि  ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर आया।
इस मामले में चमोली पुलिस कंट्रोल रूम की मानें तो हालात सामान्य हैं। किसी तरह की सड़क बंद नहीं हुई है। मलबा आने की वजह से कुछ गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन और लोगों की सहायता से गाड़ी को निकाला जा रहा है। कंट्रोल रूम के अनुसार अभी पानी का बहाव धीरे-धीरे कम होने लगा है। बताया जा रहा कि यह घटना सोमवार की शाम करीब 4.20 बजे के आस पास की बताई जा रही है।

कोविड टेस्ट फर्जीवाडे का जिन्न बाहर,ईडी ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
गढ़वाल आईजी ने पुलिस जांच की रिपोर्ट तलब
देहरादून। कुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड-19 आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट फर्जीवाड़े की परतें एक बार फिर खुलने जा रही हैं। एक ओर जहां मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस जांच खुद संदेह के घेरे में आ गई है। आईजी गढ़वाल ने पुलिस जांच की रिपोर्ट तलब की है। इस बार लापरवाही पर जवाबदेही तय करने की तैयारी है।
साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने आरटीपीसीआर जांच के लिए अलग-अलग पैथोलॉजी लैब को रखा था। जिसमें मुख्य रूप से मैक्स कॉर्पाेरेट सर्विस, डॉ लाल चंदानी प्राइवेट लिमिटेड, नॉक्स पैथोलॉजी, डीएनए लैब, नलवा लैबोरेट्रीज शामिल रही थी। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि इन लैब ने आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच के लिए फर्जी व्यक्तियों की एंट्री की और सरकार से करोड़ों रुपए का भुगतान ले लिया। इस संबध में जब शुरुआती जांच हुई तो कुंभ के दौरान एक लाख से अधिक जांच के रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए थे। जिसमें लैब ने तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि सरकार से धोखाधड़ी कर हड़प ली थी। जिसके बाद जांच में बड़ी गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने साल 2021 में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले में तीन करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में पाते ही ईडी ने जांच शुरू की तो ईडी ने लैब संचालकों के देहरादून, दिल्ली, नोएडा और हिसार स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। साथ ही आरोपियों के ठिकानों से 50 से 60 लाख रूपए की नकदी के साथ ही संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की गई थी। जांच में सामने आया कि 15 लैबों के माध्यम से कोरोना जांच के नाम पर तीन करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा हुआ था। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया अभी तक की जांच के मुताबिक हरिद्वार- देहरादून में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनमें 14 आरोपी बनाए गए हैं। ईडी ने इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की चार्जशीट देहरादून की विशेष अदालत में दाखिल कर दी है। जिसमें मैक्स कॉर्पाेरेट सहित 14 आरोपियों को नामजद किया गया है। साथ ही पुलिस जांच की रिपोर्ट तलब की है। इस बार लापरवाही पर जवाबदेही तय करने की तैयारी है।
आगे

विधवा महिला दुष्कर्म मामलाः आरोपी को पनाह देने के आरोप में कई रिश्तेदार गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपी को शरण देने वाले मामा को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के पिता, भाई, जीजा और चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले के तहत आरोपी रजत पुत्र सतपाल वारदात के बाद अपने मामा विनोद पुत्र फुल्ला के घर छिपा हुआ था। आरोपी को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने पहले मामा को गिरफ्तार किया। उसके बाद आरोपी के पिता, भाई, जीजा और चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले के मुताबिक, 11 मई को सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मुल्की नगर, रावली महदूद में रजत पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी, हरिद्वार ने एक महिला के साथ दुष्कर्म कर महिला के सिर पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी रजत कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रजत ने छिपने के लिए पहले मामा विनोद के घर शरण ली। मामा विनोद ने न सिर्फ घटना की जानकारी होने के बावजूद आरोपी को अपने घर में छिपाया। बल्कि घटना में प्रयुक्त बाइक को भी छिपाकर रखने का प्रयास किया। इसके अलावा अगले दिन रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा जब विनोद के घर पहुंचे, तो मामा विनोद ने रजत को उनके साथ भेज दिया। वहीं 18 मई को पुलिस ने आरोपी के मामा विनोद पुत्र फुल्ला निवासी ग्राम हबीबपुर नवादा, थाना कलियर, हरिद्वार को उस वक्त गिरफ्तार किया। जब वह घटना में प्रयुक्त बाइक को ठिकाने लगाने के लिए हबीबपुर निवादा जाने वाली सड़क पर ले जा रहा था।वहीं सोमवार 19 मई को आरोपी रजत के पिता सतपाल पुत्र चेतराम निवासी सहदेवपुर पथरी, भाई शुभम, जीजा विकास और चाचा यशपाल को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि अपराधी को पनाह देना भी बड़ा अपराध है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उधर मुख्य आरोपी रजत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। हरिद्वार के सिडकुल के थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले को 5 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

आगे

अनियंत्रित होकर सडक के नीचे मकान के उपर गिरी बस,कई घायल
टिहरी। सोमवार को टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बने मकान के उपर जा गिरी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उड़ीसा के यात्री बस से बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वह पौखाल स्यालकुंड के समीप एक होटल में खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे, तभी बस अनियंत्रित होने से 10 मीटर नीचे बने बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई। जिस कारण तीन यात्री घायल हुए हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहंुची पुलिस ने  घायलों जिनमें कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू शामिल हैं उन्हे 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर अस्पताल पहुँचाया।
आगे पढ़ें

रिश्वत लेते अपर तहसीलदार का पेशकार गिरफ्तार
हरिद्वार। कृषि भूमि विवाद में रिश्वत लेने वाले अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार को विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत करते हुए बताया गया था कि उनकी बहन की भूमि का मामला न्यायालय तहसीलदार रूड़की मेें चल रहा है। जिसमें 24 मार्च को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये, जिस कारण उनके द्वारा 21 अप्रैल को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई को दिया गया। बताया कि उक्त पत्रावली पर कार्यवाही कराये जाने के एवज में अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा उनसे 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
मामले में विजिलेंस टीम देहरादून द्वारा जब जांच की गयी तो मामला सही पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम द्वारा सोमवार को रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी रूड़की को आज शिकायतकर्र्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हार्थाे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद विजिलेंस टीम द्वारा उसके घर की तलाशी लेते हुए उसकी चल-अचल सम्पत्ति के विषय में पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते हुए युवक को रंगेहाथ पकड़ा

चमोली। विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत माईथाध क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी पर स्थित दिवा ठोंकी मंदिर में ग्रामीणों ने दानपात्र तोड़कर चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस  के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार कंडारीखोड मल्ला के ग्रामीण गांव से 4 किलोमीटर दूर खड़ी पहाड़ी पर स्थित दीवा ठोंकी मंदिर में नई फसल का भोग लगाने गए हुए थे। जहां लगभग सुबह 7 बजे ग्रामीणों के मंदिर में पहुंचने पर उन्हें एक युवक मंदिर का दान पत्र तोड़ते हुए दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों को देख युवक भागने लगा। कुछ युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस स्टेशन प्रभारी माईथान अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के बारे में पुलिस गहन छानबीन कर रही है। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मौके पर सड़क से एक व्यावसायिक नंबर की स्कूटी भी बरामद की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को एक संदिग्ध युवक शाम 6 बजे गांव के पास की सड़क पर स्कूटी खड़ी की थी। जिससे पूछने पर उसने बताया कि वह प्रोफेशनल कैंपिंग करता है। जिसके तहत वो आज दिवाठोंकी मंदिर दर्शन करने के साथ ही रात्रि विश्राम करने जा रहा है। ग्रामीणों ने जब उसे चोरी करते हुए पकड़ा तो वह ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी के पास मंदिर के दान पत्र से चोरी किए धनराशि के 18 सौ रुपए भी बरामद हुए। युवक ने बताया कि उसने मंदिर में पूजन के लिए रखे हथियार से दान पत्र को तोड़ा था। आरोपी ने बताया कि मंदिर की जानकारी उसने गूगल मैप से हासिल की थी। यहां तक पंहुचने के लिए वो हल्द्वानी से चार मई को  स्कूटी किराए पर लाया। युवक पिछले 15 दिनों तक कहां कहां गया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक आनलाइन पहाड़ी उत्पाद बेचने वाली फर्म में काम करता है।

अलकनंदा व सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ा, पुष्कर कुंभ में जल पुलिस की तैनाती
चमोली। उच्च हिमालय क्षेत्रों में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे अलकनंदा और सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन ने पुष्कर कुंभ के लिए केशव प्रयाग पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयाग स्थल पर जल पुलिस के साथ ही आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट के जवानों की तैनाती भी की गई है।माणा गांव के ग्राम प्रधान/प्रशासक पीतांबर मोल्फा का कहना है कि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, तेलंगाना आदि जगहों के हजारों श्रद्धालु कुंभ स्नान और सरस्वती मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।रविवार को करीब 8000 श्रद्धालुओं ने प्रयाग स्नान कर अपने पितरों का पिंडदान किया। अभी तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पुष्कर कुंभ का पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्रद्धालु प्रयाग स्नान करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं। जिससे धाम में खूब चहल-पहल बनीं हुई है।

31 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


देहरादून।  पछवादून पुलिस ने 31 लाख रूपए की  स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।  पकड़ा गया आरोपी विकासनगर क्षेत्र में महिला नशा तस्कर के साथ मिलकर डिमांड के हिसाब से लोगों को स्मैक उपलब्ध कराता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की तलाश अभियान  के दौरान आदुवाला आम के बगीचे के पास से एक नशा तस्कर शहबाज को 104.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सहसपुर में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जीशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था।
जिसे वह कुंजाग्रांट के रहने वाली हबीब उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजाग्रांट विकास नगर को देने जा रहा था। इसके साथ मिलकर आरोपी नशे के आदि व्यक्तियों को स्मैक को ऊंचे दामों में बेचता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहबाज निवासी गाडा रोड अस्पताल के पास मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी वांछित हैं, जिसकी पहचान जीशान निवासी मिर्जापुर सहारनपुर, हबीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर के रूप में हुई है।

आगे पढ़ें
अश्लील कॉल व मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। महिला को अश्लील काल व मैसेज भेजने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 30 अप्रैल को कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा थाना डीडीहाट में शिकायत दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें मोबाइल कॉल एवं अश्लील मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। महिला की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली डीडीहाट में अज्ञात आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई। विवेचना के दौरान सर्विलांस सैल की मदद से आरोपी हरीश सिंह नेगी पुत्र स्व. गोपाल सिंह, निवासी पटवारी मोड़ के पास, डीडीहाट (मूल निवासी ग्राम गागरीगोल, बैजनाथ, बागेश्वर) को डीडीहाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी डीडीहाट स्थित एक दुकान से अन्य व्यक्तियों की पहचान का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड प्राप्त करता था और महिलाओं व युवतियों को अश्लील कॉल एवं संदेश भेजता था। उक्त दुकान संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है एवं उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।