वाराणासी में गौमाता की रक्षा को निकले गुरुकुल के छात्र

Spread the love

 

गौमाता की रक्षा को निकले गुरुकुल के छात्र

वाराणसी, गौमाता राष्ट्रमाता घोषित कराने के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज के आन्दोलन को आत्मसात किए हुए जगद्गुरुकुलम् के वैदिक बटुक आज सड़क पर उतरे।

छात्रों ने श्रीविद्यामठ के प्रभारी ब्रह्मचारी परमात्मानन्द जी से निवेदन किया कि आज अष्टमी के अवकाश के दिन वे भी शंकराचार्य जी महाराज के अभियान से जुड़ने के लिए राष्ट्रमाता रैली निकालना चाहते हैं। ब्रह्मचारी जी ने कुछ पोस्टर स्टिकर आदि तैयार करवाए और बच्चे श्रीविद्यामठ से भेलूपुर तक गौमाता का जयकारा निकालते हुए जनजागृति के उद्देश्य से निकले। यह सुखद है कि भारत के इन बच्चों में भी गौरक्षा का भाव जग रहा है।

बच्चों के साथ इस रैली में शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी परमात्मानन्द जी, ज्योतिर्मठ से पधारे अथर्ववेद पैप्पलाद शाखा के आचार्य पं अमित तिवारी जी, उप प्राचार्य पं आर्यन सुमन पाण्डेय जी, छात्र प्रतिपालक पं राजन तिवारी जी आदि उपस्थित रहे।