केंद्र सरकार के सहयोग का आभार जताया
देहरादून/हर्षिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार सुबह जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। हर कदम साथ रहे मुख्यमंत्री धामी ने यहां हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए जब अपना संबोधन समाप्त किया तो उन्होंने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि पीएम मोदी के रूप में हमने देवदूत को पाया है।
सभा को संबोधित करते हुए अत्यंत ही भावुक अंदाज में दिखे सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कदम जब-जब इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में पड़े हैं तब तब उनका आगमन राज्य के लिए कल्याणकारी और लाभदायक सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व और दिशा निर्देशन में भारत एक बार फिर विश्व गुरु और आत्मनिर्भर विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से भी अभिनंदन करता हूं।
धामी ने कहा कि उनका असीम स्नेह तथा प्यार हमें मिलता रहा है उन्होंने कहा कि मौका चाहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हो या फिर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का, उनके आगमन से उत्तराखंड को हमेशा एक नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि आपदाओं के समय भी हमें उनका भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने केदारनाथ आपदा से लेकर सिल्क्यारा सुरंग हादसे और अभी माणा में हुए हिमस्खलन की घटना को याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा ही हर संभव हमारी मदद की है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में हमारी मदद के लिए वही आज फिर हमारे बीच है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने अपेक्षा जाहिर की है कि अभी हमें निकट भविष्य में मां नंदा देवी राजजात यात्रा और 2027 में कुंभ का आयोजन करना है हमें उम्मीद है कि उनके आशीर्वाद से हम इन सभी कामों को सफलतापूर्वक कर सकेंगे। अंत में उन्होंने एक कविता पढ़कर उन्हें पीएम मोदी के रूप में एक देवदूत मिलने की बात कही तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं।
हर्षिल और मुखवा में गूंजी पीएम मोदी की गूंज
स्थानीय बोली और भाषा के साथ वेशभूषा भी वही
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालांकि अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन आज उत्तराखंड के दौरे के समय वह अत्यधिक भाव विभोर दिखे। प्रधानमंत्री ने यहां स्थानीय भाषा शैली में लोगों का स्वागत किया वहीं वह यह कहना भी नहीं भूले कि हर्षिल की इस धरती से जब दीदी और भुल्लियों द्वारा उन्हें राजमा और अन्य पहाड़ी उत्पाद भेजे जाते हैं तो मुझे भी यहां आकर लगता है कि मैं अपने परिवार के बीच आया हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गंगा मैया के जयकारों से की, वही वह जब मंच पर पहुंचे तो लोगों ने मोदी मोदी की गूंज से पूरे वातावरण को ही गूंजायमान कर दिया। प्रधानमंत्री ने आज यहां एक ट्रैकर्स रैली व वाहन रैली को भी हरी झंडी दिखाई प्रधानमंत्री ने पहाड़ी निवास पहने और ब्रह्मकमल की टोपी भी पहनी। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 1962 के चीन युद्ध के दौरान दो सीमावर्ती गांवों को खाली कराया गया उन्हें सबने भुला दिया था लेकिन उन्होंने मलिंगा लाल और जनक ताल को फिर आबाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने परंपरा को बदला है। अब सीमांत गांव अंतिम नहीं प्रथम गांव होते हैं तथा हमने उनके विकास के लिए वाइब्रेट योजना शुरू की है जिसमें इस क्षेत्र के 8कृ10 गांव आते हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर सांसद तथा राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे
आगे पढ़ें
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से की चर्चा!
हरिद्वार। प्रमुख सचिव डॉ. आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने डाम कोठी पहुॅचकर हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से चर्चा की।
गुरूवार को यहां प्रमुख सचिव डॉ. आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने डाम कोठी पहुॅचकर हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में फैली फ्रान्तियों को दूर करने के विभिन्न संगठनों से खुलकर बात करने के उद्देश्य से हरिद्वार पहुॅचे हैं ताकि व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों में किसी भी प्रकार का संशय न रहे। उन्होंने बताया कि कोरिडोर निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को टच नहीं कर रहे हैं, केवल जाह्नवी मार्केट को ही टच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाह्नवी मार्केट के प्रभावित होने वाले दुकान लगाने वाले किरायेदार को भी वर्तमान रोडवेज बस स्टेण्ड पर कॉम्पलेक्स बनाकर मालिकाना हक सहित दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जायेगा, जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित किरायेदारो को विस्तार से जानकारी दी तथा किराये दारों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों को हरकी पौड़ी क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यकरण हेतु प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री गंगा सभा द्वारा दिये गये सुझावो को डीपीआर में शामिल करने हेतु संभावनाएं तलाशते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि सती कुण्ड के सौन्दर्यकरण हेतु 5 देवी की मूर्तियों के बीच शक्ति के रूप में श्वेत कमल को रखा जायेगा तथा तथा सभी शक्ति पीठों के छोटेकृछोटे स्वरूप लगाये जायेंगे तथा स्थलों का सौन्दर्यकरण परम्परागत शैली में किया जायेगा। इस दौरान अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि महन्त ललितानन्द गिरी महाराज, महामंत्री श्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ट, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित डॉ.नरेश चौधरी के अवाला विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। आगे पढ़ें
दो शातिर गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद
हरिद्वार। बाइक चोरी मामले का मात्र कुछ घंटो में ही खुलासा करते हुए ेपुलिस ने दो शातिरों को चुरायी गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटामुराद नगर कलियर निवासी अक्षय कुमार ने कोतवाली रूडकी पर तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात चोर ने ढण्डेरा रूडकी से उसकी बाइक चुरा ली है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी।
चुराए गए वाहन को बरामद करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने एक सूचना के बाद बीती देर शाम को राव मौहम्मद हसीन व राव इशरार नामक दो संदिग्ध युवकों को सोलानी पार्क से कलियर जाने वाली बीच वाली नहर पटरी से पकड़कर उक्त चोरी दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आगे पढ़ें
जनसमस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकताः डीएम
मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्वी तक ले जाने में जुटा जिला प्रशासन
देहरादून । राजधानी देहरादून में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी सविन बंसल हर स्तर के कार्यों को धरातल पर उतार रहे है और मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्वी तक ले जाने का काम कर रहे है। जिलाधिकारी के प्रयासों से जहां देहरादून के पौराणिक धरोहरों की तस्वीर संवरने लगी है वही सुगम और सुरक्षित सड़क सुविधा के लिए अभिनव पहल शुरू की गई है। शहर में नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्याे के लिए जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया है।
मानसून सीजन में शहर का एंट्री द्वार आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा। मुख्यमंत्री की प्ररेणा से जिलाधिकारी के प्रयासों से आईएसबीटी में स्मार्ट सिटी से नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण का काम शुरू हो गया है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट में योजना के निर्माण के साथ ही इसके रखरखाव का प्रावधान भी किया है। आईएसबीटी में जलभराव की समस्या दूर होने से आम जनता एवं यात्रियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
जिलाधिकारी की पहल पर राजधानी देहरादून को सुंदर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे है। इसमें देहरादून स्थित साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से चौराहे सजाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है, ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके।
राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए भी जिलाधिकारी प्रतिबद्व है। देहरादून के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए टेंडर इत्यादि सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अगले माह से ट्रैफिक लाइट लगवाने का काम भी शुरू किया जाएगा। वही जिलाधिकारी के प्रयासों से शहर में 05 वर्षों में प्रथम बार प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के 150 सीसीटीवी कैमरे भी इंटीग्रेट करवाए जा चुके है। जिससे सड़को पर सुरक्षित यातायात की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी सविन बंसल जनमानस की समस्या को अपनी पीड़ा समझ कर लगातार जनसेवा में जुटे है और सिर्फ दिखावा और कहते नहीं, बल्कि पूरे मनोयोग से जन समस्याओं का समाधान करते है। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से ही देहरादून में आज कई योजनाएं धरातल पर उतर रही है और समस्याओं का तत्परता और समय से समाधान होने से आम जनता को राहत मिल रही है। आगे पढ़ें
एलटी भर्ती प्रक्रियाः हाइैकोर्ट ने लगाई चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक
नैनीताल। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ती रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर यूके एससीसी से एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत पस्तुत करने को कहा है।
मामले के अनुसार चमोली निवासी नवीन सिंह असवाल सहित अन्य ने याचिका दायर कर कहा कि राज्य सरकार ने सहायक अध्यापक एलटी के 1300 पदों के लिए पूर्व में विज्ञप्ति जारी की थी। जिसकी लिखित परीक्षा 18 अगस्त 2024 को सम्पन्न हो गयी। उसके बाद यूके एसएससी ने दो बार उत्तर कुंजिका जारी की. पहली कुंजिका में जो उत्तर उनके द्वारा दिया गया था, उसे सही माना। इसके बाद एक संसोधित कुंजिका जारी की गई।
इस कुंजिका में उस उत्तर को गलत माना गया। उनका उत्तर गलत होने के कारण वे मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए, जो पहले बाहर थे संसोधित उत्तर कुंजिका आने से वे मेरिट लिस्ट में आ गए। अब सरकार इनको नियुक्ति पत्र जारी करने जा रही है। इसलिए इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। आगे पढ़ें
उत्तराखण्ड में पर्यटन और तीर्थाटन सदाबहार होःपीएम मोदी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। शीतकाल में उत्तराखंड में घाम तापो (सर्दियों में धूप सेंकना) पर्यटन स्पेशल इवेंट बन सकता है। उन्होंने लोगों और उद्योगपतियों से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की।
हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो ऑफ सीजन ना हो। उन्होंने कहा कि सीजन ऑफ का नहीं, बल्कि ऑन का जमाना है। उत्तराखंड में सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऑफ सीजन सर्दियों में होटल, होमस्टे खाली पड़े रहते हैं। जो आर्थिकी में सुस्ती लाती है। शीतकालीन सीजन में पर्यटकों को यहां का मौसम रोमांचित कर देगा। इसी समय पर यहां विशेष अनुष्ठान भी होते हैं। यहां जो अनुष्ठान किया जाता है वो हमारी प्राचीन और अद्भुत है। उत्तराखंड सरकार का साल भर पर्यटन का उद्देश्य यहां के लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि देश के बड़े हिस्से में जब कोहरा होता है और सूर्य देव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर लोग धूप का आनंद मिल रहा होता है।
उन्होंने कहा कि ये स्पेशल इवेंट बन सकता है। गढ़वाली में जिसे घाम तापो पर्यटन कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के कोने-कोने से लोग उत्तराखंड जरूर आए। खासकर कॉर्पाेरेट जगत के साथी विंटर टूरिज्म का हिस्सा बनें. मीटिंग, कॉन्फ्रेंस के साथ ही एग्जीबिशन के लिए विंटर में देवभूमि से दूसरी कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने बड़े-बड़े उद्यमियों से अपील कि वो सेमिनार के लिए उत्तराखंड आए। जिसके उनकी आर्थिकी मजबूत होने के साथ ही, घर पर ही रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ दौरे के दौरान मेरे मुंह से निकल पड़ा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने कहा कि वे देख रहे हें कि बाबा केदार के आशीर्वाद से वो भाव सच्चाई में बदल रहा है। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के रास्ते खुल रहे हैं। आगे पढ़ें
शीतकालीन चारधाम यात्रा को पीएम मोदी ने दिया आधार
देहरादून। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और खूबसूरत हर्षिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक-एक संदेश के गहरे मायने हैं। देश-दुनिया तक इन शब्दों की अनुगूूंज पहुंचना तय है।उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को प्रधानमंत्री का जैसा साथ मिला, वह खास है। उन्होंने जिस अंदाज में उत्तराखंड की यात्रा का प्रमोशन किया है, वह अभूतपूर्व है। इसके बाद, उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन के सरपट दौड़ने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
प्रधानमंत्री का यह प्रवास उस वक्त हुआ है, जबकि करीब दो महीने की शीतकालीन यात्रा शेष है। इसके बाद 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा का श्रीगणेश होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री के एक प्रवास ने उत्तराखंड की दोनों यात्राओं के लिए बेहतर आधार तैयार कर दिया है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का हर तरह से प्रमोशन किया। प्रमोशन के लिए घाम तापो पर्यटन की बात हो, धर्माचार्यों और योगाचार्यों से शीतकाल में योग शिविर आयोजित करने की बात हो, कॉरपोरेट को सेमिनार का सुझाव हो, फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की शूटिंग के लिए आह्वान हो या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से अपील हो, सबने अपना अलग प्रभाव छोड़ा है।
उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन यात्रा का सबसे बड़ा प्रमोशन कर दिया है। इस यात्रा के प्रमोशन के लिए इससे पहले कभी इतने गंभीर प्रयास नहीं हुए। उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा के साथ प्रधानमंत्री के जुड़ाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो प्रयास किए थे, उसका सार्थक परिणाम सामने आया है। बहुत कम समय में उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा और पर्यटन देश-दुनिया की नजरों में आ गए हैं।
प्रधानमंत्री एक बार फिर उत्तराखंड केे लिए सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर साबित हुए हैं। केदारनाथ धाम का उदाहरण सामने हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता से श्रद्धालुओं के पहुंचने के नए रिकार्ड बने हैं। शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा प्रधानमंत्री ने 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर ही जाहिर कर दी थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से भावनात्मक लगाव ही है, वह कार्यक्रम में बदलाव के बावजूद मुखवा-हर्षिल पहुंच गए। आगे पढ़ें
दुसरे समुदाय के युवक पर युवती के अपहरण का आरोप,माहोल तनावपूर्ण
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में एक समुदाय के लोगों ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर लगाया है। जिसके बाद इलाके में माहोल तनावपूर्ण हो गया। माहोल को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पथरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर खुर्द गांव में एक युवक पर अन्य समुदाय की युवती के अपहरण का आरोप लगा है। लड़की के परिवार का आरोप है कि बीती रात युवती को आरोपी शख्स किडनैप करके ले गया। जबकि युवती की कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। परिजनों ने अपहरण की सूचना पथरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला अलग-अलग समुदाय का देख गांव में पीएससी एवं पुलिस बल तैनात कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर संगठन से जुड़े कुछ लोग युवती के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे और पुलिस से जल्द युवती को बरामद करने की मांग की। युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना ही युवती को बरामद करने का कोई प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया।
आगे पढ़ें
सड़क हादसे में बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन की मौत
काशीपुर। बच्चे की दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने कुंडा थाने में पहुंचकर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम निवासी 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर के साथ अपने 12 वर्षीय भतीजे शिवा को दवा दिलाने काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल बाइक से आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.। आक्रोशित परिजनों ने घटना को लेकर सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में आक्रोश जताते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार वाहन चालक को तलाश कर रही है। आगे पढ़ें
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में कल से होने वाले चार दिवसीय 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सांसद अजय भट्ट और कृषि मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहेंगे. चार दिनों तक चलने वाले मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, कृषि में प्रयुक्त आधुनिक यंत्र, फूल, फल, सब्जियों के पौधों के लगभग 350 स्टॉल लगाए गए हैं।
चार दिनों तक चलने वाले मेले में देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के किसान भी शिरकत करेंगे। इस बार विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा मेले में बेमौसमी धान की खेती के विकल्प की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाए जाएंगे।
कुलपति मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार मेले में बेमौसमी धान की खेती की जगह किसानों को वैज्ञानिकों की टीम अन्य फसल के विकल्प बताएंगे। इसके लिए प्रत्येक दिन एक हजार किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में लगभग 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना