सिरफिरे ने मचाया आतंक, बंदूक से किये कई राउंड फायर, हिरासत में जानिए सभी समाचार

Spread the love
सिरफिरे ने मचाया आतंक, बंदूक से किये कई राउंड फायर, हिरासत में
हरिद्वार। जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर जमकर आतंक मचाते हुए देशी बंदूक से लोगों पर कई राउंड फायरिंग की। जिससे मौके पर अपरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली के जौरासी गांव निवासी एक व्यक्ति का लक्सर के रणसुरा निवासी कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्ष में तनातनी है। बताया जा रहा है कि बीती शाम जौरासी गांव निवासी ग्रामीण ने देसी बंदूक लेकर रणसुरा गांव के लोगों पर बीच सड़क पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें लोग बाल बाल बचे। घटना को लेकर अफरातफरी मच गई। इसके बाद उसने सड़क पर खड़ी कार और अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी हैै।
2 आगे पढ़ेंयातायात में बाधक 4 शराब की दुकानें होगी शिफ्ट

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल की सशक्त सड़क सुरक्षा समिति की सक्रियता एवं सुधारीकरण के जीवंत निर्णय का एक और प्रत्यक्ष प्रभाव 04 शराब की दुकानों के शिफ्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जनसुरक्षा जनजीवन में सुरक्षा में अवरो, शराब की दुकानों, उप दुकानों के चलते स्थानीय विरोध, कानून व्यवस्था में बाधा, जनआक्रोश परिलक्षित होने पर डीएम को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया है।
डीएम जनसामान्य, जनसुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा, जनजीवन से की दिशा में कोई भी अवरोध बाधा बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अधिकारों से सशक्त जीवनदायनी सड़क सुरक्षा समिति जनहित में निरंतर नये-2 निर्णय कर रही है। डीएम की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर में बढते सड़का हादसों व यातायात जाम के 04 स्थानों पर शराब की दुकानों को मुख्य वजह बताते हुए इन स्थानों सनपार्क इन चौक, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भटृा स्थित मदिरा से जनसुरक्षा के दृष्टिगत शराब की दुकानों का हटाने की प्रबल संस्तुति की गई थी।
पुलिस के प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा तथा यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थान्तरित करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विघुत पोल शिफ्ट हो रहे शिफ्ट करने, लेफ्टटर्न प्रफी करने को 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ होंगे शिफ्ट करने, जाखन संचार कट, 06 नम्बर पुलिया सर्विस लेन /स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेज है। जिसकी डीएम स्वंय मॉनिटिरिंग कर रहे
रास्ता भटके छह ट्रैकर्स को सुरक्षित निकला

उत्तरकाशी। केदारकांठा आरोहण के बाद लौट रहे राजस्थान के छह ट्रैकर्स रास्ता भटक गए थे। सूचना मिलने पर मोरी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने ट्रैक पर खोज-बचाव अभियान चलाकर ट्रैकर्स को सुरक्षित सांकरी पहुंचाया। यह ट्रैकर्स बीते बुधवार को केदाराकांठा के लिए रवाना हुए थे और बृहस्पतिवार सुबह सफल आरोहण के बाद बेस कैंप वापस लौट रहे थे।मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि बीते बुधवार को राजस्थान के छह ट्रैकर्स ट्रेकिंग एजेंसी के गाइड के साथ केदाराकांठा के आरोहण के लिए रवाना हुए थे। बृहस्पतिवार को सुबह चार बजे सफल आरोहण किया और बेस कैंप के लौटे।जुड्डोताल के समीप  गाइड आगे निकल गया और यह लोग कुछ देर के लिए रूक गए थे। लेकिन उसके बाद रास्ते की सही जानकारी न होने के कारण ट्रैकर्स जंगल में रास्ता भटक गए। किसी तरह उनके मोबाइल से कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। उसके बाद मोरी पुलिस और वन विभाग की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए रवाना हुई। बीते बृहस्पतिवार को पूरे दिन चले खोज अभियान के बाद 6 लोग सुरक्षित जुड्डोताल के समीप मिले। उसके बाद उन्हें टीम ने सांकरी पहुंचाया। चौहान ने बताया कि सभी ट्रैकर्स सुरक्षित और स्वास्थ हैं।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ॰ रामकृष्ण उद्गार श्री सम्मान से हुए सम्मानित’
देहरादून। प्रतिष्ठित संस्था उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच ने नागपुर के वरिष्ठ साहित्यकार, युगधारा फाउंडेशन लखनऊ के संरक्षक,राष्ट्रीय मासिक पत्रिका युगधारा समय की के प्रधान संपादक डॉ॰ रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे जी को ’उद्गार श्री’ सम्मान से सम्मानित किया।
देहरादून में उद्गार साहित्यिक मंच देहरादून एवं युगधारा फाउंडेशन उत्तराखण्ड इकाई, देहरादून के अध्यक्ष एवं ख्याति लब्ध गीतकार डॉ॰ शिवमोहन सिंह ने अपने निवास  पर नागपुर से पधारे युगधारा फाउंडेशन (लखनऊ) के संरक्षक एवं युगधारा साहित्यिक मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक सुप्रसिद्ध कवि  रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे जी के सम्मान में एक काव्य संध्या का आयोजन किया, जिसमें दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष डॉ॰ शिव मोहन सिंह जी , पवन शर्मा जी,(सचिव उद्गार एवं उपाध्यक्ष युगधारा फाउंडेशन उत्तराखण्ड इकाई), नीरू गुप्ता श्मोहिनीश् जी (सचिव, युगधारा फाउंडेशन,उत्तराखण्ड इकाई ), मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र, नवगीत के पुरोधा आ. असीम शुक्ल और संस्कृत हिन्दी के विद्वान प्रो. (डॉ.) रामविनय सिंह जी ने सहस्रबुद्धे को अंग वस्त्र ,माला,नारियल,सम्मान पत्र,पुस्तकें व पुष्पगुच्छ भेंट करके उद्गार श्री सम्मानष् से सम्मानित किया। आ.सहस्त्रबुद्दे जी ने साहित्य को अपनी २० से भी ज्यादा प्रकाशित पुस्तकों से समृद्ध किया है। आप  बहुत अच्छे लेखक,कवि व शायर हैं जो साहित्य की सभी विधाओं पर समान रूप से अपना अधिकार रखते हैं। बहुत ही सहज, सरल स्वभाव के धनी सहस्त्रबुद्दे जी ने इस सम्मान के लिए उद्गार संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया व अपनी ग़ज़लों, गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
उद्गार साहित्यिक संस्था देहरादून में पिछले ३१ वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी रूप से सक्रिय है।
वरिष्ठ गीतकार  असीम शुक्ल जी ने काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता की व मुख्य अतिथि रहे डॉ.बुद्धि नाथ मिश्र जी।
पवन  शर्मा जी ने गोष्ठी का शानदार संचालन किया। इस अवसर पर लखनऊ से पधारे वरिष्ठ कवि  विजय शंकर मिश्र जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
भारतीय परम्परा के अनुसार काव्य सन्ध्या का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण से हुआ।
तत्पश्चात्घ् नीरू गुप्ता श्मोहिनीश् ने सुमधुर माँ सरस्वती वंदना से काव्य संध्या की शुरुआत की। इसके बाद शहर के सभी जाने-माने उपस्थित वरिष्ठ गीतकारों, कवियों ने समसामयिक विषयों पर आधारित वीररस, शृंगार रस से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक सुंदर गीत, ग़ज़ल ,मुक्तक छंद रचनाओं की स्तरीय प्रस्तुति से इस काव्य संध्या को सफलता के शिखर तक पहुँचाया।  लखनऊ से पधारे सुप्रसिद्ध कवि विजय शंकर मिश्र जी ने लव-कुश पर आधारित बहुत सुंदर छंद व मुक्तक सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी । मुख्य अतिथि बुद्धिनाथ मिश्र जी ने अपना बहु चर्चित गीत श्एक बार और जाल फेंक रे मछेरेश्, डॉ. (प्रो.) राम विनय सिंह जी ने संस्कृत और हिंदी में गीत श्बोलो कविते तुम कब आओगीश् व आ.असीम शुक्ल जी ने श्मैं चंदन वन के आसपास रहता हूँ, तुमको साँपों से भय न लगे तो आ जाना श् व शिवमोहन जी ने श्रृंगार गीत श्सिंदूरी सुख के साये में नम नयनों के कोर,साँझ उदासी ढूँढ़ रही है मुस्कानों की भोर।श्सुनाकर सबको सराबोर किया।
नीरू गुप्ता श्मोहिनीश् जी ने वीर रस पर अपना स्वरचित समसामयिक गीत श्बुद्ध कहे शुद्ध रहो,वीर कहे युद्ध करो,एक कहे प्राण तजो एक कहे धैर्य धरोश् ,दर्द गढ़वाली जी व उषा झा जी ने सुंदर ग़ज़ल सुना कर सबको निःशब्द कर दिया।
काव्य संध्या में पूर्व निदेशक भाषाविद डॉ. मुनिराम सकलानी , डॉ.एस. के. झा, सत्येंद्र शर्मा श्तरंगश्, संजय प्रधान, आनंद सिंह श्आनंदश्, नरेंद्र दीक्षित, दर्द गढ़वाली जी, नीरू गुप्ता श्मोहिनीश्, डॉ. उषा झा श्रेणुश्, श्रीमती उषा मिश्र ,श्रीमती निर्मला सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ॰ शिवमोहन सिंह जी ने सभी  का हृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ उद्गार संस्था के इस सारस्वत कार्यक्रम की सुखद यादगार समाप्ती हुई।

रवाना हुई रुद्रनाथ की डोली, 18 को खुलेंगे कपाट


भगवान गोपीनाथ के दर्शनों के साथ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली अपने भक्तों से विदा लेकर अपने मंदिर के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को विभिन्न पड़ावों से होते हुए डोली रात्रि प्रवास के लिए पुंग बुग्याल पहुंची। शनिवार को डोली मंदिर में पहुंच जाएगी और 18 मई को प्रातरू छह बजे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। डोली रवानगी के दौरान गोपीनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने जय रुद्रनाथ, जय गोपीनाथ के जयकारे लगाए। सैकड़ों भक्तों ने रुद्रनाथ की डोली के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
शुक्रवार को सुबह छह बजे से रुद्रनाथ की भोग मूर्ति की विशेष पूजाएं शुरू हुई। पुजारी सुनील तिवारी ने रुद्रनाथ की अभिषेक पूजा के साथ ही पंच पूजाएं संपन्न की। इसके बाद भोग अर्पित किया गया। सुबह ठीक दस बजे रुद्रनाथ की डोली ने अपने मंदिर के लिए प्रस्थान किया। सबसे पहले डोली गोपीनाथ मंदिर के मंडप में पहुंची। यहां गोपीनाथ से आज्ञा लेने के बाद रुद्रनाथ की डोली पुंग बुग्याल के लिए रवाना हुई। शाम साढ़े पांच बजे डोली पुंग बुग्याल पहुंच गई है। डोली के साथ सैकड़ों भक्तगण भी रुद्रनाथ मंदिर के लिए निकले। रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 20 किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। मार्ग पर पुंग बुग्याल, ल्वींठी, पनार, पित्रधार और देवदर्शनी जैसे बुग्याल और दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। बृहस्पतिवार को जैसे ही रुद्रनाथ की डोली पुंग बुग्याल पहुंची तो क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हुई, जो देर शाम तक भी जारी रही। बारिश होने से क्षेत्र का मौसम ठंडक भरा हो गया है।आगे पढ़ें

56 लाख की स्मैक के साथ ड्रग स्मगलर गिरफ्तार


देहरादून। गुरुवार देर रात एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक ड्रग स्मगलर को 56 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।  थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान आशीष सिंघल निवासी रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई। जिसे सामुदायिक भवन मोथरावाला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 163 ग्राम कीमत करीब 54 लाख रुपए की स्मैक और 63 हजार 490 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। साथ ही आरोपी पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है और ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को सप्लाई करता है। जबकि पहले भी कोतवाली देहरादून से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपी स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है। आरोपी से बरामद रकम भी सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।
सएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के सभी जिलों में निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। साथ ही एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।केदारनाथ हाईवे के अधिकांश डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट कार्य पूरा


रुद्रप्रयाग। हाईवे के अधिकांश डेंजर जोनों को दुरुस्त करने के बाद केदारनाथ धाम और केदारघाटी की लाइफ लाइन केदारनाथ हाईवे पर यात्रा का संचालन सकुशल हो रहा है। जबकि कई डेंजर जोनों पर कार्य अंतिम चरण में है। बरसात के समय जिन डेंजर जोनों से खतरा पैदा हो सकता है, वहां पहले से ही जेसीबी और पोकलैंड मशीन तैनात हैं। इसके अलावा निरंतर इन जोनों की निगरानी की जा रही है।
केदारनाथ हाईवे केदारनाथ धाम की यात्रा और केदारघाटी की लाइफ लाइन है. चारधाम परियोजना के कार्यों के बाद केदारनाथ हाईवे की स्थिति में अत्यधिक सुधार आया है। बेहद संकरा हाईवे चौड़ा होने से जाम की स्थिति से निजात मिली है। 16-17 जून 2013 की आपदा के सबसे अधिक दिक्कतें केदारनाथ हाईवे पर कुंड से गुप्तकाशी के बीच सफर करने में होती थी, लेकिन वर्ष 2024 की यात्रा से पहले कुंड से गुप्तकाशी के बीच लगभग लाठ किमी हाईवे का कायाकल्प हो चुका था। इसके अलावा हाईवे कई डेंजर जोनों का समाधान इस वर्ष की यात्रा शुरू होने से पहले किया जा चुका है।फोटो डी 2
उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल बैठकः स्टेट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी, कई प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में 20 प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है। कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और अदम्य साहस को नमन करते हुए वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वहीं, कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद गृह सचिव शैलेश बगौली ने ब्रीफिंग कर कैबिनेट प्रस्तावों की जानकारी दी।
बैठक में बीस प्रस्तावों को मंजूरी मिली जिनमें उत्तराखंड में बड़े निवेशकों के लिए पोल्ट्री फार्मिंग की नीति मंजूर। पहाड़ में 40ः, मैदान में 20ः सब्सिडी मिलेगी। हरियाणा की तर्ज पर  अंडे देने वाली 35 और चिकन तैयार करने वाली 20 फर्म बनेगी। जिससे 3000 को रोजगार मिलेगा।
संयुक्त आयुक्त की सेवा नियमावली को मंजूरी, ऊर्जा मैकेंजी कंपनी के माध्यम से यूपीसीएल में सुधार के लिए रिपोर्ट आई थी। सुधार के लिए पॉलिसी बनी जो कैबिनेट से पास हुई। ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी। बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। मुख्यमंत्री राहत कोष की धनराशि अब सभी बैंक में रखी जाएगी, जो बैंक ज्यादा ब्याज देगा, उसमे रखी जाएगी।-किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 110 के तहत किशोर न्याय निधि के उपयोग के लिए नियमावली को मंजूरी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के साथ स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी। मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी, निराश्रित एकल महिला को उद्यमी बनाने की योजना। पहले वर्ष में 2000 महिलाओं का लक्ष्य। वे दो लाख तक का प्रोजेक्ट बनाएंगी, उसमें सरकार 1.5 लाख की सब्सिडी देगी। इसके तहत कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, ब्यूटी पार्लर आदि काम इसमें शामिल किए गए हैं। 30 करोड़ का बजट रखा है सरकार ने। बिजनेस शुरू नहीं कर पाएंगे तो सरकार वसूल करेगी लेकिन सरकार का मकसद काम बढ़ाना है।
सड़क के गौवंश के लिए, 16,000 पशुओं के लिए नई नीति आई थी। पहले तीन विभाग पैसा देते थे। अब पशुपालन विभाग देगा। पहले प्रस्ताव शासन के आते थे। अब जिलाधिकारी के स्तर पर ही प्रस्ताव स्वीकृत होगा। एनजीओ अब 40ः खर्च करेगा, सरकार 60ः सब्सिडी देगी। गौशाला निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।

केदारनाथ पैदल मार्ग में अचैत मिले दो यात्री,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों के पड़ावों में अचेत अवस्था में पड़े होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी कि गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर की ओर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा ।सूचना मिलने पर गौरीकुंड डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड लेकर आई, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता (उम्र-66 वर्ष) निवासी श्रीकृष्णा नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र को मृत घोषित कर दिया।
लगभग 11 बजे स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि एक यात्री अचेत अवस्था में थारो कैंप के पास पड़ा है। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और वाईएमएफ टीम लिनचोली ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र बड़ी लिनचोली तक लाया गया,जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद वाराणसी उम्माहेश्वर वेंकट अवधानी (उम्र- 61 वर्ष) पुत्र वाराणसी अंजनेयुलू, निवासी- 4-346 वेंकटराय नगर नियर एचबी कॉलोनी बिहाइंड कम्मा कल्याण मण्डम्प तनुकु वेस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश को मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्रियों से अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की अपील की है। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं से यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।

दुष्कर्म के बाद हैवानियत का शिकार बनी विधवा महिला,अस्पताल में भर्ती,आरोपी की तलाश जारी
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में दुष्कर्म और हैवानियत का शिकार हुई विधवा के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आरोपित के रिश्तेदारों व परिचितों से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती पीड़िता की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।  सिडकुल क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत मुजफ्फरनगर निवासी विधवा के साथ एक परिचित फैक्ट्री कर्मचारी ने दरिंदगी की थी।आरोपित रजत निवासी सहदेवपुर थाना पथरी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी थी और लोहे की रॉड से उसके जननांगों पर वार कर जान से मारने का प्रयास किया था।गंभीर रूप से घायल महिला को पड़ोस में रहने वाले आरिफ ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। घटना के बाद से आरोपित फरार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आरोपित के कुछ परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपित के रिश्तेदारों के घरों के साथ ही उसके दोस्तों और जानकारों के ठिकानों पर भी दबिश दी है।  सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, पीड़िता को आइसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसकी हालत में पहले की अपेक्षा सुधार है। डाक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

फर्जी डिग्री से बना शिक्षक, अब जेल में कटेगी जिंदगी
रुद्रप्रयाग। जनपद में तैनात एक शिक्षक ने बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर सरकारी नौकरी पा ली। उसके बाद एसआईटी एवं विभागीय जांच में मामले का खुलासा हुआ। खुलासे के बाद शिक्षा विभाग आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।सीजेएम न्यायालय में मामला चलने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फर्जी शिक्षक को पांच साल के कठोर सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने दोषी पर पंद्रह हजार का अर्थदंड लगाकर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
फर्जी शिक्षक त्रिलोक सिंह कठैत पुत्र भगत सिंह ने अपनी बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की। शिक्षा विभाग के एसआईटी एवं विभागीय जांच के अनुसार उक्त शिक्षक की बीएड की डिग्री का सत्यापन कराया गया, जिस पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से जांच आख्या प्राप्त हुई। जिसमें उक्त फर्जी शिक्षक द्वारा विश्वविद्यालय से कोई भी बीएड वर्ष 1993 की डिग्री जारी नहीं हुई पायी गई। शासन स्तर से एसआईटी जांच भी कराई गई थी। जिसके आधार पर शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग ने शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। फर्जी शिक्षक को तत्काल निलंबन कर बर्खास्त किया गया और मामला सीजेएम न्यायालय के समक्ष चला। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी की न्यायालय ने फर्जी शिक्षक त्रिलोक सिंह कठैत को फर्जी बीएड की डिग्री के आधार पर छल व कपट से नौकरी प्राप्त करने के संबंध में दोषी पाते हुए धारा 420 भारतीय दंड संहिता, 1860 के अंतर्गत पांच वर्ष का कठोर कारावास की सजा के साथ 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा ना करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। दोषी शिक्षक त्रिलोक सिंह कठैत को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया। वहीं मामले में राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी अभियोजन अधिकारी प्रमोद चन्द्र आर्य ने की।

चार साल की मासूम की गलाघोंटकर बेहरमी से हत्या, दरिंदगी की आशंका
हरिद्वार। धर्मनगरी के रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से लापता हुई एक चार साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खुद मासूम के पिता ने काफी तलाश करने के बाद बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है
गुरुवार (15 मई) को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन पहंुचकर  सूचना दी थी कि 13 मई से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि वो बेटी को ढूंढते-ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मासूम से दरिंदगी की आशंका भी जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कुछ कहा जाएगा। हालांकि, शक के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह सामने आ सकेगी और यह भी सामने आएगा कि मासूम से दरिंदगी हुई है या नहीं. एक संदिग्ध प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

लंबे समय से एक ही थाने में तैनात 15 पुलिस कर्मियों का स्थानातरण
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले के काफी दिनों से एक ही थाने में तैनात 15 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही सभी को तुरंत अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था और कामकाज के आधार पर तैनाती दी है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया है कि बेहतर पुलिसिंग और जनहित में देखते हुए निरीक्षक और उप निरीक्षकें के तबादले किए गए हैं. उन्होंने सभी को तत्काल अपनी नई नियुक्ति के लिए रवाना होने के लिए निर्देशित किया. एसएसपी द्वारा जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
निरीक्षक ललिता पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू भेजा गया है। निरीक्षक विपिन चन्द्र पांडेय पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल/सीसीटीएनएस। उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम को वरिष्ठ उपनिषद के पद पर लालकुआं कोतवाली। उपनिरीक्षक पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से थानाध्यक्ष काठगोदाम.
उप निरीक्षक विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी। उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से थानाध्यक्ष मुखानी। उप निरीक्षक गौरव जोशी थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव।
उप निरीक्षक जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर। उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर। उप निरीक्षक रजत सिंह कसाना प्रभारी सम्मन सेल/ सीसीटीएनएस से प्रभारी चौकी खेड़ा। उपनिरीक्षक महेन्द्रराज सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कुंवरपुर। उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल। अपर उप निरीक्षक नवीन चन्द्र सौराड़ी पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट।
अपर उप निरीक्षक उदय सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल। अपर उप निरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से  कैंची धाम भेजा है।