शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला,हालत गंभीर,जानिये सभी समाचार

Spread the love

शौच के लिए जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला,हालत गंभीर
चमोली। रविवार तड़के दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल े कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, जिसे देख गुलदार भाग गया।  महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे  हीरा देवी(42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत शौचालय की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद हीरा देवी चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। वन सरपंच विरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान हैं। गले में पांच टांके लगे हैं। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

आगे पढ़ें
पुलिस ने डॉगी की मदद से एक घर में छापा मारकर स्मैक पकड़ी


रुड़की। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर डॉगी बेला की मदद से बेड के अंदर से 11.76 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। वहीं, आरोपी महिला मौका पाकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दंपती पर केस दर्ज कर फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि बंदा रोड माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती अपने घर  से स्मैक बेच रहा है। सूचना पर एएसपी ने पुलिस टीम और डॉगी बेला को साथ लेकर घर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगने पर महिला घर की छत के सहारे मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर के अंदर से ही स्मैक की पुड़िया बनाकर बिक्री करते हैं।पुलिस ने स्मैक के बारे में जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर डॉगी बेला ने कमरे में पहुंचकर बेड के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु होने का संकेत पुलिस को दिया। पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो 11.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि पति इमरान और पत्नी मेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला की तलाश की जा रही है। एएसपी कुश मिश्रा को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मेसर घर के अंदर से ही स्मैक बेच रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को महिला के घर नजर रखने के निर्देश दिए।

आगे पढ़ें

पति के उपर पैट्रोल छिडकर पति को किया आग के हवाले, महिला फरार
बाजपुर। घरेलू मामले को लेकर हुई कहासुनी में गुस्साई पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पति पर ही आग लगा दी। पति के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे स्वजन ने आग बुझा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस मौखिक शिकायत मिलने पर जांच कर रही है। पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है।
पत्नी वारदात के बाद फरार है और झुलसे पति को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यी घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ा भोज बेरिया दौलत निवासी मनिंदर सिंह का अपनी पत्नी पूनम से किसी घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया। तभी गुस्से में पूनम ने मनिंदर पर पेट्रोल छिड़क दिया और जब तक वह अपना बचाव करता पूनम ने माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे मनिंदर पूरी तरह लपटों में घिर गया। उसके चीखने की आवाज दूसरे कमरे से मां सरला व अन्य स्वजन आए और किसी तरह आग बुझाई। बुरी तरह झुलसे मनिंदर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे।मां सरला के अनुसार मनिंदर की करीब आठ साल की बेटी इशिका डरी-डरी सी थी। इस पर बेटे ने बहू से इशिका को ले जाकर उपचार करवा लाने को कहा। इस बात पर उनमें कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इतनी सी बात पर पूनम आपा खो बैठी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। मनिंदर खेती-बाड़ी करता है।
सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि  पुलिस स्टेशन  बेरिया दौलत क्षेत्र में घरेलू कहासुनी के बाद महिला के अपने पति को पेट्रोल छिड़क कर लगाने का मामला संज्ञान में आया है। अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन मौखिक शिकायत पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।