उत्तराखंड के  वीरेंद्र रावत  अमेरिका में व्यवहारिक  शिक्षा ज्ञान का प्रकाश फैलाने जा रहे हैं ;जीत मणि पैन्यूली

Spread the love

 

उत्तराखंड के  वीरेंद्र रावत  अमेरिका में व्यवहारिक  शिक्षा ज्ञान का प्रकाश फैलाने जा रहे हैं ;जीत मणि पैन्यूली 

          प्रतिष्ठित ट्रम्प बिल्डिंग से विश्व में करेंगे अपने ज्ञान से प्रकाश  

हम 2 फरवरी, 2025 को प्रतिष्ठित ट्रम्प बिल्डिंग, 40 वॉल स्ट्रीट, न्यूयॉर्क शहर में ग्रीन मेंटर्स के वैश्विक कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर ज्ञान और ज्ञान का जश्न मनाने वाले दिन बसंत पंचमी के साथ जुड़ा हुआ है।
उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि उपस्थित थे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए एनवाईसी मेयर कार्यालय के उपायुक्त श्री दिलीप चौहान; कोलंबिया विश्वविद्यालय के पार्कर स्कूल ऑफ फॉरेन एंड कम्पेरेटिव लॉ में सहायक निदेशक डॉ. निक पोज़ेक; द डिजिटल इकोनॉमिस्ट की सीईओ सुश्री नवरूप के. सहदेव; सुश्री विदा सब्बाघी, COPE NYC की निदेशक; मैनहट्टन चार्टर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. क्लॉडिनेट फेटस; और श्री मातबर सिंह नेगी, पूर्व संयुक्त राष्ट्र अधिकारी।
ग्रीन मेंटर्स में, हम जिम्मेदार शिक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा नया वैश्विक कार्यालय शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों के प्रति जवाबदेह और ग्रह के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से की गई पहल के केंद्र के रूप में काम करेगा। आगे देखे 

 भारत के लोकतंत्र में चौथे स्तंभ को संवैधानिक अधिकार देने के लिए  संघर्ष करते हुए  माननीय सुप्रीम कोर्ट  ने संवैधानिक अधिकार देने के लिए अपना निर्णय सर्वोच्च न्यायालय  राष्ट्रपति के पास लागू करने के लिए  23 नवम्बर 2021 को  भेज दिया था!और इसको लागू करने के लिए  प्रयाग राज  महाकुंभ में 26 फरवरी 2025 को देश पत्रकारों को अखिल भारतीय प्रेस कांफ्रेंस में  सपरिवार बुलाया  हाथ जोड़कर  भेज रहे है! सुधी पाठकों से समर्थन, सहयोग करने की अपील करते हैं ! G-PAY no.9456334283

🚨 **मीडिया और पत्रकारों का ध्यान आकर्षित करने हेतु महत्वपूर्ण सूचना** 🚨
जीतमणि पैन्यूली जी, अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन के संयोजक एवं अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष, ने **प्रयाग राज महाकुंभ 2025** में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए सभी पत्रकारों और मीडिया संगठनों को आमंत्रित किया है।
📅 **तिथि**: 26 फरवरी 2025
📍 **स्थान**: ज्योतिर्मठ शंकराचार्य शिविर, सेक्टर 19, मोरी मार्ग, गंगा नदी के दक्षिण पट्टी, प्रयाग राज
इस बैठक में शामिल होने और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो प्रेस विज्ञप्ति को देखें:


👉 [YouTube Video Link] स्पर्श कर  देखें 

https://www.youtube.com/watch?v=u-106GbnoCg


सभी पत्रकार और मीडिया संगठन इस महत्वपूर्ण आयोजन में सहभागिता करने के लिए आमंत्रित हैं। 🙏 @mediamonitre @ifsmn @IFSMNuk @ifsmnhqs
#PrayagRajMahakumbh2025 #PressConference #MediaInvitation #JeetmaniPainuli #AkhilBhartiyaPressConference