- परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीःअविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराजजी की जय*
आगे पढ़ें
- प्रतापनगर, लम्बगॉव में लम्बगांव से जिला मुख्यालय नई टिहरी जाने वाली सिटी बस को हरी झंडी दिखाकर प्रतापनगर के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रोशन रांगड़ जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी लाल खंडवाल जी, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी, बीजेपी महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मनीषा पँवार जी आदि द्वारा रवाना किया गया!
यह बस क्षेत्रवासियों के लिए विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी की ओर से विकास निधि की एक सौगात जनता के हित में दी गयी है!
https://www.facebook.com/share/r/14pU2wNUDD/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v.
जो सुबह लम्बगॉव से प्रतापनगर होकर डोबरा चांठी से जिला मुख्यालय नई टिहरी जाएगी और शाम को नई टिहरी से वापस लम्बगॉव आएगी, इससे जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर सभासद श्री गिरीश रावत, श्रीमती मनीषा बिष्ट, प्रशासक लिखवार गांव चंद्रशेखर पैन्यूली,श्री राजेश रावत,टैक्सी यूनियन अध्यक्ष श्री संदीप रावत, श्री बर्फ चंद रमोला श्री जसवीर कंडियाल,पूर्व सभासद श्री सौरभ रावत, पत्रकार श्री केदार सिंह बिष्ट,श्री मनीष महर, श्री अब्बल सिंह रावत, श्री मुकेश रावत, श्री राजीव पँवार, श्री नरेन्द्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे. य़ह जानकारी चंद्रशेखर पैन्यूली प्रशासक लिखवार गॉव ने दी है !
आगे पढ़ें
और अपना नाम की पहचान भले काम के लिए दर्ज कराने के लिए मीडिया की भूमिका रहती है जैसे हम टिहरी बाँध से प्रभावित होकर अभाव में जीवन बिताने के लिए अपनी-अपनी बौधिक सोच का गलत इस्तेमाल कर ने से हो रहा है !इससे उभरने के लिए मीडिया एक मात्र सहारा है! जबकि इलाके में जागरूकता है और उसका उपयोग सही मायने में नहीं सहयोग नहीं देने से नहीं कर पा रहे हैं!जबकि वहीं के पत्रकारों ने अभाव में जीवन बिताने के बावजूद प्रतापनगर की ज्वलंत मुद्दों को दृढ़ता से प्रकाशित करते हैं! हमारे प्रतापनगर के कार्यरत संस्थान, उनके मालिक वहीं से काफी ज्यादा कमाई कर अभाव को देखते हुए पलायन करने के चलन को बढावा दे रहे हैं!जबकि हमारे पास आमदनी बढ़ाने के धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थल मौजूद हैं! इस मामले में उत्तराखंड में पिथौरागढ के नगर पालिका पारिषद के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता छोटे बड़े समाचार पत्रों का सम्मान करना अपना फर्ज उनको विज्ञापन ,विज्ञप्ति का प्रकाशित कर बढावा देते हैं! इसी के कारण वहां के लिए सरकारी अधिकारियों का विकास करने के लिए इच्छुक रहते हैं! आप लोगों से अनुरोध है कि इलाके के मीडिया को बढ़ावा देने के लिए उनकी मदद के लिए अपना आर्थिक सहयोग दान रूप, विज्ञप्ति विज्ञापन दे कर अपने इ ला के के विकास के लिए अपनी आदत बनाने का काम करें!
26 फरवरी को अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन प्रयाग राज में देश के पत्रकारों को बुलाया जा रहा है! प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने, हमसे जो वायदे, समझोता THDC (I) लिमिटेड,सरकार ,न्यायलय ने किया है उसे एवं गाय गंगा बचाने के लिए ,पहाड़ों की गूँज समाचार पत्र के माध्यम से चलाये जा रहे आंदोलन को सफ़ल बनाने के लिए किया जा रहा है!
हमारा मानना है कि मीडिया के माध्यम से हमारा पलायण रुकने लगेगा! पहाड़ों की गूँज समाचार पत्र, UKPKG.COM ,PKGNEWS24.COM ,FOURTHPILLAROFDEMOCRACY.COM न्यूज पोर्टल के लिए
G-PAY NO.9456334283 सहयोग भेज सकते हैं
समाचार पत्र, UKPKG.COM ,PKGNEWS24.COM ,FOURTHPILLAROFDEMOCRACY.COM न्यूज पोर्टल के लिए G-PAY NO.9456334283 सहयोग भेज सकते हैं!