अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड देहरादून (रजि ) की एक बैठक मधुबन होटल ऋषिकेश सम्पन हुई 

Spread the love

अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड  की एक बैठक मधुबन होटल ऋषिकेश सम्पन हुई 

देहरादून अखिल भारतीय पैन्यूली महासभा उत्तराखंड देहरादून (रजि )की एक आवश्यक बैठक मधुबन होटल ऋषिकेश में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूलीकी अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सभी लोकप्रिय महानुभावों ने अपनी अपनी भावनाओं के द्वारा ग्रामोत्सव कार्यक्रम जिसका उद्देश्य मेरा गांव मेरा तीर्थ है पर अच्छे-अच्छे सुझाव दिये उन्होंने संस्था ने अपनी कार्यवाही में अंकित किया संस्था ने पनियाला पट्टी रमोली और लिखवारगांव पट्टी भदूरा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में देबताओ का जागरण करते हुए वहां पर 85वर्ष से अधिक आयु वाले महिला पुरुष को पैन्यूली गैरभ समान नाम से पुरूस्कार से सम्मानित किया उसके बाद सभी प्रतिभागियों को जो अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं में  85अंक से अधिक अंक प्राप्त किए एवं  विद्यालय में खेल, भाषण प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहा है उनको इस वर्ष 2024मे पुरस्कृत किया है । सभा में पहली बार  बैठक में समलित हुए जय कृष्ण पैन्यूली आदि बंन्दुओ का हर्दिक स्वागत सम्मान किया गया। 👏🏾

साथ ही  संस्था ने  सभी छेत्र में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया इस  प्रकार के कार्यक्रम करने पर आम जन मानस  की जिज्ञासा गांव में पुनः गांव वापिस जन्म भूमि पर रहने की और बढ़ रही है।62 वर्ष पूर्व बासुदेव पैन्यूली लिखवार गांव से ग्राम पंचायत गढ़ी श्याम पुर बसागत होने के  बाद लिखवार गांव   वापिस आने पर  सम्मानित किया जो लोग गांवों में पर्यावरण संरक्षण, सफाई व्यवस्था, पानी संरक्षण में योगदान दिया है। बैठक में  अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष विशाल मणि पैन्यूली , दिवाकर पैन्यूली सचिव दिवस्पति पैन्यूली ने  2024 के  माह जून  में  दोनों गांव में किये गये सामूहिक देव पूजन कार्य कर्म   विधिविधान से सम्पन्न कराने पर   आयोजन समितियों एवं गांव वासियो  को  बहुत बहुत साधुवाद  दिया।   जीतमणि पैन्यूली  वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक पहाड़ों की गूँज, www.ukpkg.com, www pkgnews24.com एवं fourthpillarofdemocracy.com न्यूज पोर्टल ने सूझव महा सभा को दिया लिए है कि  प्रदेश में सामजिक सरोकार के लिये कार्य करने वालों को समय समय पर गतिविधि बढ़ाने के लिए *पैन्यूली गैरभ समान* कर्यक्रम आयोजित किये जायँ.। सभी  उपस्थित लोगों ने  संपादक के प्रस्ताव पर  बिचार कर  करने के लिए कहा।बैठक मे संरक्षक सम्पूर्णनानंद,पीताम्बर दत,  जय कृष्ण,दिनेश प्रसाद,  श्रीमती हेमलता अमोला राजेंद्र प्रसाद अमोला,  कवि ममता जोशी,  नित्यानंद पैन्यूली आदि लोग  उपस्थित रहे।