आज दि. 20/05/2025 को सेवानिवृत डिप्लोम इंजीनियर्स फोरम (उत्तराखण्ड) की बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष डं. पी० एस. रांगड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा गोल्डन कार्ड की विसंगतियों
पर रोष व्यक्त किया गया क्योंकि सेवा निवृत्त कार्मिकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है, जबकि कार्मिकों की पेंशन से हर माह इसकी क तो ती की जा रही है, जो कि, दुर्भाग्य पूर्ण है, सभी सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा एक स्वर में आह्वान किया गया कि सरकार की इस गलत ब्यवस्था के विरुद्ध आन्दोलन किया जाय, क्योंकि उत्तशखन शासन ।
सरकार सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं पूर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खामियाजा बयोबृद्ध कार्मिकों को उठाना पड़ रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों में सेवानिवृत्त कार्मिकों को बहाँ की सरकारों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं हेतु कार्मिकों को अतिरिक्त धनराशि का भुगतान किया जाता है इसके विपरीत उत्तराखण्ड में कार्मिकों की पेशन से धनराशि की करोती, होने के बावजूद समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जबकि आयुष्मान कार्ड धारकों को पूर्ण सुविधाएं: सुविधाएं उपलब्द
जा रही है। कराई बैठेको ई. पी.सी.लोशाली, इं- हरीश चन्द्र नौटियाल, डं. बी०डी० जोशी, ३. रु०पी. काला, ३.ए.पी शर्मा, ई. एन.एस. रावत, इं कैलाश उनियाल, ई वी. के. डंगवाल, ई.पी.हस भण्डारी आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जनपद शाखा देहरादून का जनपद अध्यक्ष इं.वी.डी. बेजवाल एवई एस. एस. चौहान जनपद-सचिव नियुर निर्वाचित हुए।
बी.डी. जोशी महा सचिव, एस .एस . चौहान