सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नवनियुक्त प्रभारी नव प्रभात ने की। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिन मुदृदों पर चर्चा हुई उनमें प्रदेश में सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, मतदाता सूची में पाई गई गड़बड़ियों को सुधारने की प्रक्रिया, मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सभी प्रतिभागियों ने संगठनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध, सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर निकाय चुनावों में हुई अनियमितताओं के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत, सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारियों से प्राप्त समस्त दस्तावेज 17 अप्रैल की सायं तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा किए जाएंगे, जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सके।
इसके अतिरिक्त, सभी जिलाध्यक्षों ने यह भी निर्णय लिया कि वे अगले तीन कार्यदिवसों के भीतर अपने-अपने जिला निर्वाचन कार्यालय से अद्यतन मतदाता सूची प्राप्त करेंगे, ताकि सांगठनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी को भी शामिल किया जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बैठक को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर पूरी संजीदगी और तन्मयता के साथ सक्रिय रहेंगे। बैठक में सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, प्रेम बहुखंडी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *