पुलिस ने अफीम की खेती की नष्ट की

Spread the love

उत्तरकाशी। पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी कर 15 नाली अफीम की खेती नष्ट की। पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध कारोबार व नशीले पदार्थाे का जड से खात्मा करने के लागातार प्रयास किये जा रहे हैं। थाना पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक जानकारी जुटाते हुये शनिवार को थाना पुरोला क्षेत्रान्तर्गत स्थित गांव बिजौली, सेमलसारी के बर्नी खुशियाबाग तोक के बजलाडी, पमाडी छानियों व क्यारियों छापेमारी कर करीब 0.3 हेक्टेयर (15 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम व पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *