देहरादून: जनपद देहरादून के चकराता स्थित श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम (बीएससी) इस वर्ष से शुरु किया गया है। सत्र के प्रथम दिन बीएससी प्रथम वर्ष के पहले बैच वाले विद्यार्थियों का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.केएल तलवाड़ ने स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य ने उन्हें वार्षिक पत्रिका, परिचय पत्र एवं पैन आदि भेंट किये।
प्राचार्य ने बताया कि नवम्बर 2004 में स्थापना के समय ही महाविद्यालय के लिए कला एवं विज्ञान संकाय स्वीकृत हुए थे। लेकिन अपना भवन न होने के कारण विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो पाई। कहा कि अब महाविद्यालय विज्ञान संकाय का तीन मंजिला भव्य भवन बन कर तैयार है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तक, फर्नीचर, प्रयोगशाला, उपकरण एवं प्रसाधन की समुचित व्यवस्था है।