भाजपा ने आज से उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में औपचारिक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है

Spread the love

BJP has started the formal election campaign campaign in all 70 assemblies of Uttarakhand from today.

[02/02, 6:07 pm] jeetmani painuli:

पहाडोंकीगूँज ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेब चैनल । जीतमणि पैन्यूली संपादक मोबाइल 7983825336
[02/02, 6:12 pm] jeetmani painuli:

दम दमा दम धामी ukpkgcom हिंदी न्यूजपोर्टल वेब चैनल

Pkgnews24.com einglish news portal web चैनल 24×7 देखें संपादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336
[02/02, 6:17 pm] jeetmani painuli:

Pkgnews24.com einglish news portal web चैनल 24×7 देखें संपादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336

देहरादून | भाजपा ने आज से उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में औपचारिक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है | पार्टी की और से आधिकारिक जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल की विकासनगर विधानसभा में हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर और कुमायूं की हल्द्वानी विधानसभा में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त धर्मपुर विधानसभा में पार्टी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के साथ साथ अन्य सभी विधानसभाओं में जनसभा और डोर टु डोर कैम्पेन चलाया गया | इस मौके पर उन्होने केंद्रीय बजट में उत्तराखंड से संबन्धित प्रावधानों के लिए मोदी जी और वित्त मंत्री को पार्टी की और से धन्यवाद दिया |

हरिद्वार रोड स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार अभियान के तहत पार्टी की कोशिश पन्ना और बूथ प्रभारी स्तर तक प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने की कोशिश की जाएगी | इस क्रम में पार्टी नयी टेली कोन्फ्रेंस तकनीक के माध्यम से एक कॉल में 50 से 90 हज़ार लोगों तक संदेश पहुंचा रही है | इस तरह हमारी कोशिश लगभग सभी 80 लाख मतदाताओं को छूने की है |

केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को महत्व के लिए धनवाद —
सुरेश जोशी ने आज पेश हुए केंद्रीय बजट को उत्तराखंड के विकास लाभकारी बताया | उन्होने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर बजट में अलग से वित्तीय प्रावधान करने उत्तराखंड और रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर व्यवस्थता करने से उत्तराखंड समेत सभी पहाड़ी राज्यों को फायदा मिलने वाला है | इसके अतिरिक्त आरबीआई से केंद्र को मिलने वाली मदद को ब्याजमुक्त करना हमारे जैसे छोटे राज्यों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा | वहीं ओर्गेनिक खेती और गंगा किनारे खेती को मदद के लिए बजट में प्रोविज़न भी राज्य के हिट में है |

भाजपा कार्यकत्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था” पर वर्चुअल संबोधन को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर सुना। राजधानी देहरादून में सुभाष रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक की उपस्थित में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।

संसद में केंद्रीय बजट आने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर वर्चुअल माध्यम से भाजपा कार्यकत्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय बजट की विशेषताओं को विस्तार से रेखांकित किया और इसे दूरदर्शी महत्व का बताया।

राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा प्रदेश महामंत्री (सगंठन) श्री अजेय कुमार, महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, टिहरी की सांसद श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दिप्ती रावत प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश मंत्री श्रीमती मधु भट्ट, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, मेयर सुनील उनियाल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भटृट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इधर, कार्यक्रम के संयोजक व श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्क्रीन लगा कर सुना गया।

देहरादून | भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कॉंग्रेस द्धारा जारी घोषणा पत्र पर प्रतिकृया देते हुए कहा कि कॉंग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है और जनता के साथ साथ स्वयं कॉंग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाज़ा है, इसलिए अपने घोषणापत्र में अब वह झूठे वादे कर रहे हैं | उन्होने कहा कि इस घोषणापत्र को जारी करने वाली उनकी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को सबसे पहले बताना चाहिए उनका 40 फीसदी महिलाओं टिकट देने के वादे का क्या हुआ, वहीं जिन्हे टिकट दिया था उनमे से भी दो महिलाओं का टिकट काट दिया गया |

हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है | क्यूंकि कांग्रेस पार्टी जिन वादों को कर रही है उसके उलट तस्वीर उनके टिकट वितरण मे साफ झलक रही है । प्रियंका गांधी ने कहा था कि लड़की हूँ लड सकती हूँ और 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का वादा किया लेकिन आश्चर्य है, बरखारानी जो एक दलित महिला और संध्या डालाकोटी जो राजनीति में परिपक्व है व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है, वावजूद इसके दोनों का टिकट देने के बाद भी टिकट काट दिया। मदन कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में आकर 500 रूपये गैस देने की बात करते है परन्तु छत्तीसगढ़ में 1000 रूपये के गैस सिलेण्डर बिक रहे है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में आकर बेरोजगारी की बात करते है परन्तु राजस्थान महगाई व बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड से कई गुना आगे है | वहाँ बेरोजगारी दर 20॰3 प्रतिशत है और उत्तराखंड में 5.6 है | यहाँ आकार मंहगाई की बात करते हैं और अपने शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल से लेकर सभी जरूरी सामनों के ऊंचे दामों का जिक्र तक नहीं करते | पेट्रोल की ही बात करें तो राजस्थान मे 101 रूपये प्रति लीटर है जबकि उत्तराखण्ड में 93 रूपये प्रति लीटर है।

कांग्रेस आज मलिन बस्तियों का मुद्दा उठा रही है तो पहले वह बताए कि अपनी सरकार में उन्होने इस विषय पर क्या किया, जबकि भाजपा ने तो हाईकोर्ट में मामला जाने पर अध्याधेश लाकर मलिन बस्तियों को बचाने का कार्य किया है | गैरसेण की बात करते हैं और अपनी रहते कुछ नहीं करते | मुस्लिम यूनिवेर्सिटी, तुष्टीकरण, शुक्रवार की छुट्टी की बात करने वाली कॉंग्रेस पार्टी अब उत्तराखंडियत का ढोंग रच रही है | बेहतर होता कि कॉंग्रेस फर्जी योजना की घोषणा से पहले बताती कि इन योजनाओं के लिए राजस्व कहाँ से आयेगा | सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल की बात करते हैं और AIIMS ऋषिकेश की स्थापना के लिए कुछ नहीं किया | हमारी सरकार ने ही AIIMS ऋषिकेश और अब AIIMS की सेटेलाइट ब्रांच और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का कार्य किया है |

मदन कौशिक जी ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास की लंबी लकीर खींची दी है जिसको देखते हुए कॉंग्रेस अपनी हार मान चुकी है | उन्हे मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली इसलिए वो अब हवा हवाई वादे कर रहे हैं | उन्होने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार आने पर भाजपा उत्तराखण्ड को एक सुरक्षित, व्यवस्थित, बेराजगारो को रोजगार देने वाले पर्यटन हब के रूप में विकसित राज्य होगा।

इस दौरान पत्रकारों द्धारा पूछे गए सवालों पर जबाब देते हुए कहा कि जिस भू कानून बनाने का कॉंग्रेस वादा कर रही है उसके लिए हमारी सरकार ने पहले ही कमेटी बना दी है | रही बात पेंशन पुनः शुरू करने की तो भाजपा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बहाली के लिए कृत संकल्प है जिसके लिए वह तय प्रक्रिया के तहत प्रयास कर रही है | उन्होने जबाब देते हुए कहा कि भाजपा जो वादे करती है उससे पूरा भी करती है लिहाजा पूर्णतया विचार विमर्श के बाद एक दो दिन में पार्टी अपना दृष्टि पत्र जनता के सामने लाएगी | पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, अनिल गोयल, बलराज पासी, शादाब शम्स, हरीश चमोली, अजीत नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे |