Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the residence of former Chief Minister and Haridwar MP Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank and wished Diwali.
read ahead
Chief Minister Pushkar Singh Dhami met Governor Lieutenant General Gurmeet Singh (Retd) at Raj Bhavan along with his family and extended his greetings and best wishes for Diwali.
read ahead
Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the residence of former Chief Minister Major General Bhuvan Chandra Khanduri (Retd) and extended Diwali wishes.
read ahead
Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the Diwali Mahotsav program organized at the state BJP office on Balbir Road on the occasion of Diwali. On this occasion, the Chief Minister worshiped Goddess Lakshmi and Shri Ganesh Ji and wished for the prosperity of the state.
*माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।*
*शुभ दीपावली*दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में ज्यादा से ज्यादा साथियों की उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद
अबतक इस पुण्य कार्यक्रम बढ़ कर सहयोग करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का महा कुम्भ उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को इस महा आयोजित के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रेस के माध्यम से प्रदेश की प्रसंसा होने से देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन